श्रीलंका: कोलंबो चर्च में सीरीयल बलास्ट करने वाले फिदायीन का वीडियो जारी, बैग संग चर्च में प्रवेश करता एक संदिग्ध CCTV में कैद

  • श्रीलंकाई मीडिया ने वीडियो जारी कर फिदायीन के दिखाई देने का किया दावा
  • आईएएस ने चर्च और होटलों में हुए बलास्ट की जिम्मेदारी ली
  • श्रीलंका गर्वमेंट ने कहा, धमाके न्यूजीलैंड में हुए हमले का बदला
कोलंबो: श्रीलंका के कोलंबो सेंट सेबेस्टियन चर्च में ब्लास्ट करने वाले फिदायीन का वीडियो वायरल हुआ है. श्रीलंका के मीडिया द्वारा जारी इस वीडियो में हमलावर विस्फोटक से भरा बैग लेकर जाता हुआ दिखायी दे रहा है. हमलावर चर्च में प्रवेश करने के बाद वह पहली लाइन में बैठ गया. एक रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में विस्फटकों से भरे ट्रक और वैन घूम रहे हैं. इसके बाद कोलंबो में अलर्ट जारी कर दिया गया है और वाहनों की सघन जांच की जा रही है. आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने कोलंबो में हुए सीरीयल ब्लास्ट की जिम्मेवारी ली है. श्रीलंका गर्वमेंट का कहना है कि प्रारंभिक जांच से देश में हुए धमाके क्राइस्टचर्च (न्यूजीलैंड) हमले का बदला हैं. पुलिस ने बलास्ट मामले में अब तक 40 संदिग्धों को अरेस्ट किया है. उल्लेखनीय है कि श्रीलंका में 21 अप्रैल को चर्चों और होटलों में हुए सीरियल ब्लास्ट में 321 लोग मारे गये थे. कोलंबों में एक बस स्टैंड के समीप 22 अप्रैल को 87 बम बरामद किये गये थे.