धनबाद: रघुकुल के खास राजेंद्र सिंह ने चाणक्या नगर में व्यवसायी व परिजनों को घर में घुसकर पीटा

  • सरायढेला पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज
  • राजेंद्र व गुर्गों की हरकत से दहशत में मुहल्ले के लोग
  • पुलिस ने अरेस्ट करने के लिए रेड की लेकिन नतीजा सिफर
  • बालू का लिगल व इलिगल कारोबारी राजेंद्र से पुलिस को आर्थिक लाभ
  • पुलिस की नरमी से राजेंद्र का आतंक बढ़ा
धनबाद: सरायढेला पुलिस स्टेशन एरिया के कोलाकुसमा कोड़ाडीह निवासी रघुकुल का खास राजेंद्र सिंह ने अपने गुर्गों के साथ गुरुवार को चाणक्या नगर में व्यवसायी उमेश कुमार गोयल के घर में घुसकर पिटाई कर दी. राजेंद्र ने उमेश के अलावा घर के अन्य मेंबरों व महिलाओं के साथ भी मारपीट की. राजेंद्र की हरकत से व्यवसायी ही नहीं मुहल्ले के लोग दहशत में है. व्यवसायी ने राजेंद्र सिंह, बासुदेव सिंह समेत अन्य के खिलाफ सरायढेला पुलिस स्टेशन में कंपलेन की है. पुलिस एफआइआर दर्ज कर ली है. राजेंद्र की खोज में पुलिस उसके घर में रेड की है. राजेंद्र फरार है. व्यवसायी उमेश गोयल का कहना है कि उनके घर के पास बिल्डिंग मैटेरियल गिराया गया था. इससे आने-जाने में परेशानी होती है. कुछ दिन पहले वह अपने लेबर से रास्ते से मैटेरियल हटवाया था. फिर ईंट बालू लाकर रख दिया गया. बगल में एक बिल्डिंग के काम राजेंद्र का गुर्गा बासुदेव कर रहा है. रास्ते पर रखे गये मैटेरियल हटाने की बात कहने पर राजेंदर सिंह और वासुदेव सिंह अचानक कुछ लोगो के साथ उनके घर में घुस गये. उनलोगों ने गाली-गौलज करते हुए मारपीट शुरू कर दिया. उनके बेटे,पत्नी और बेटी के साथ मारपीट की गयी. छेड़खानी और छिनतई भी की. राजेंद्र ने बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी है. बताया जाता है कि कंपलेन के बाद पुलिस राजेंद्र के घर में रेड की लेकिन वह नहीं मिला. पुलिस व्यवसायी के कंपलेन के घंटो बाद एफआइआर की. पुलिस मामले में समझौते की कोशिश में थी. व्यवसायी के अड़ जाने के कारण केस दर्ज करनी पड़ी. उमेश का पलाईवुड का कारोबार है. राजेंद्र सिंह रघुकुल का खास है. अभी वह एरिया में सबसे बड़ा बालू कारोबारी बना हुआ है. राजेंद्र की दर्जनों ट्रक हीरक रोड में रोड के किनारे बालू लेकर खड़ी रहती थी. रोड पर बालू ट्रक खड़ी रहने के एवज में सरायढेला पुलिस को माहवारी मिलती है. टुंडी में राजेंद्र के खिलाफ अवैध बालू कारोबार केस पिछले सालदर्ज हुई थी. राजेंद्र सरायढेला एरिया का आतंक मना जाता रहा है. एसपी सुमन गुप्ता के कार्यकाल में राजेंद्र पर पुलिस शिकंजा कसी थी. सरायढेला पुलिस स्टेशन के ऑफिस इंचर्ज रहे मधुसूदन डे ने राजेंद्र को रंगदारी के मामले में अरेस्ट कर सरेआम रोड से पिटते हुए थाना लाया था. पुलिस रिकार्ड में राजेंद्र कुख्तात बदमाश की लिस्ट में है. उसके खिलाफ सीसीए भी लगा था. राजेंद्र के खिलाफ सरायढेला पुलिस स्टेशन में कई केस दर्ज है. कोलाकुसमा व आसपास एरिया में घर बनाने से लेकर जमीन खरीदने वालों को राजेंद्र को रंगदारी देनी पड़ती है. बिग बाजार से सामने पार्किंग के नाम पर वह रंगदारी करता था. अशोक महतो का ठेला जला दिया था. सरायढेला पुलिस मामले में राजेंद्र के खिलाफ कार्रवाई नहीं की थी. बताया जाता है कि सरायढेला पुलिस एक-डेढ़ साल से रघुकुल से जुड़े राजेंद्र समेत अन्य गुर्गों पर मेहरबानी बरत रही है.