झारखंड विधानसभा का स्पेशल सेशन सितंबर में, Article 370 समाप्त करने के सेंट्रल के फैसले पर आभार प्रकट करेगी झारखंड गवर्मेंट

  • नया विधानसभा भवन में होगा विशेष सत्र
  • दो दिन के विशेष सत्र का तैयारी करने का आदेश
  • झारखंड विधानसभा का नया भवन
रांची: सेंट्रल गर्वमेंट द्वारा जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को समाप्त करने के एतिहासिक फैसले पर झारखंड विधानसभा का स्पेशल सेशन सितंबर में आहूत किया जायेगा.रघुवर गर्वमेंट विधानसभा के स्पेशल सेशन में प्रस्ताव पारित कर जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के लिए सेंट्रल गवर्मेंट के प्रति आभार प्रकट करेगी.विधानसभा के दो दिन का स्पेशल सेशन विधानसभा के नये भवन में होना प्रस्तावित है. झारखंड गर्वमेंट स्पेशल सेशन से पहले विधानसभा के नये भवन का उद्घाटन अपनी उपलब्धि का संदेश देना चाहेगी. अब तक विधानसभा का भवन एचईसी के परिसर में चलता था, जहां सीमित संसाधन उपलब्ध हैं. विधानसभा का यह स्पेशल सेशन चौथी विधानसभा का लास्ट सेशन होगा.इसके बाद विधानसभा का चुनाव प्रस्तावित है. विधानसभा के स्पेशल सेशन में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 समाप्त किये जाने पर पक्ष-विपक्ष को बहस का मौका मिलेगा. विधानसभा का स्पेशल सेशन की तैयारी आरंभ करने का आदेश दिया गया है.अफसरों ने तैयारी शुरु कर दी है. विधानसभा सचिवालय आदि नये भवन में व्यवस्थित करने की कार्रवाई की जा रही है. विधानसभा के नये भवन में 150 सीटें झारखंड विधानसभा के नये भवन को भविष्य को ध्यान में रखकर बनाया गया है. विधानसभा की सीटों की संख्या बढने की संभावनाओं को देखते हुए 150 एमएलए के बैठने की व्यवस्था नये विधानसभा भवन में की गयी है. विधानसभा में अभी 81 सीट हैं. एक मनोनित एमएलए को मिलाकर 82 सीटें हैं. विधानसभा भवन का विशाल गुंबद विधानसभा भवन में एक विशालकाय गुंबद का निर्माण किया गया है. यह गुंबग दूर से ही नजर आता है. गुंबद में शानदार नक्काशी की गयी. विधानसभा कैंपस में परिसर में 400 लोगों के बैठने की कैपिसिटी वाला एक बड़ा हॉल भी बना है. विधानसभा का नया भवन सेंट्रल, ईस्ट और वेस्ट विंग यानी तीन हिस्से में बंटा है. सेंट्रल विंग में विधानसभा का सदन है. इस विंग में विधानसभा अध्यक्ष का चैंबर, सीएम का चैंबर समेत अन्य अफसरों के चैंबर हैं. इसके अलावा एमएलए के बैठने का स्थान, प्रेस व मीडिया लॉबी, अफसरों व गेस्ट के बैठने की जगह, लाइबरेरी व कैंटीन भी है.