नई दिल्ली: निर्विरोध BCCI प्रसिडेंट इलेक्ट हो सकते हैं सौरव गांगुली!

  • होम मिनिस्टर अमित शाह के बेटे जय शाह बीसीसीआई के नये सेकरेटरी
  •  सेंट्रल मिनिस्टर अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण धूमल कैशियर बनेंगे
ई दिल्ली:टीम इंडिया के सौरव गांगुली बीसीसीआई के ये प्रसिडेंट बन सकते हैं.सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह के बेटे जय शाह बीसीसीआई के नये सेकरेटरी व सेंट्रल मिनिस्टर अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण धूमल बीसीसीआई के नये कैशियर बनेंगे. बीसीसीआइ इन पोस्टों के लिए नॉमिनेशन भरने की लास्ट डेट 13अक्टूबर सोमवार है. संभावना जतायी जा रही है कि बीसीसीआइ के इन पोस्टों के लिए इलेक्शन की जरुरत नहीं हे. असम के असम के देबाजीत सैकिया ज्वाइंट सेकरेटरी हो सकते हैं .गांगुली, शाह, सैकिया और धूमल के लगभग निर्विरोध चुने जाने की संभावना है. बीसीसीआई के एक्स प्रसिडेंट एन श्रीनिवासन के करीबी ब्रिजेश पटेल पहले प्रसिडेंट पोस्ट के लिए सबसे आगे चल रहे थे.अचानक सौरव गांगुली का नाम इस रेस में सबसे आगे बताया जाने लगा है.ब्रिजेश पटेल के लिए एन श्रीनिवासन लॉबिंग भी कर रहे थे.ब्रिजेश के नाम पर आम सहमति नहीं थी.सौरव गांगुली हाल ही में लगातार दूसरी बार निर्विरोध बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने ये गये थे. सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष बनते हैं तो उनका कार्यकाल सिर्फ 10 महीने यानी वह सितंबर 2020 तक होगा.बीसीसीआई के नये संविधान के मुताबिक उन्हें अगले साल सितंबर में तीन साल के कूलिंग ऑफ पीरियड में जाना होगा. इसके तहत गांगुली अगने तीन वर्षों तक बीसीसीआई के किसी भी पोस्ट पर एप्वाइंट नहीं हो सकेंगे.