धनबाद:चोरी की 11 बाइक के साथ छह क्रिमिनल अरेस्ट,पुलिस की बड़ी सफलता

धनबाद। जिला पुलिस ने बाइक चोर गैंग का खुलासा कर छह क्रिमिनलों को अरेस्ट की है। चोरी की 11 बाइक भी बरामद की गयी है। एसएसपी किशोर कौशल ने रविवार को पुलिस ऑफिस प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी। प्रेस कांफ्रेस में डीएसपी व अन्य पुलिस अफसर मौजूद थे। एसएसपी ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आये क्रिमिनल जामताड़ा, देवघर और धनबाद के रहनेवाले है। इन क्रिमिनलों के पास से 11 चोरी की बाइक बरामद की गयी है। चार बाइक देवघर से,एक बाइक जामताड़ा से और छह बाइक धनबाद से बरामद की गई है।एसएसपी ने कहा कि पुलिस के लिए यह एक बड़ी कामयाबी है।इस गैंग के पकड़े जाने के बाद खासकर टाउन एरिया में बाइक चोरी की घटना पर अंकुश लगेगा। पकड़े गये क्रिमिनलों में मो0 सरफराज अंसारी (जामताड़ा),राजा कुमार महतो व दिवाकर ठाकुर (बैंकमोड़ राजा ठाकुर (रांगाटांड) पंचम मंडल (देवघर) संजय मण्डल (टुंडी) शामिल है।गैंग का लीडर मो0 सरफराज अंसारी है।इसमें से एक दो अपराधी स्वतंत्र रूप से भी बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता है।बकौल एसएसपी सरफराज अंसारी और राजा कुमार महतो का आपराधिक इतिहास भी रहा है।सरफराज के खिलाफ गिरीडीह और राजा के खिलाफ धनसार पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज है। यह भी पढ़ें: महिला लीडर से रेप की कोशिश मामले में BJP MLAढुल्लू की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, पड़ोसी से मारपीट में बेल एसएसपी ने कहा कि यह गैंग बाइक चोरी की घटना को तीन तरह से अंजाम दिया करता है। पहला काम स्पॉट से बाइक चोरी करना, दूसरे चरण में बाइक उठाकर अपने दूसरे साथी को देना और फिर तीसरा व्यक्ति बाइक खपाने का काम करती है। बाइक चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। कुछ पुलिस कर्मियों को सादे लिबाज में भी ड्यूटी पर तैनात किया गया।सादे लिबाज में तैनात पुलिस कर्मी लगातार बाइक चोर गिरोह पर नजर रख रही थी।सीसीटीवी फुटेज की मदद लेकर टीम ने बैंक मोड़,सरायढेला,टुंडी, नारायणपुर,देवघर,जामताड़ा पुलिस स्टेशन एरिया में रेड कर चोरी की बाइक के साथ क्रिमिनलों को पकड़ा गया। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर एसआई सम्मानित एसएसपी ने छापामारी दल में शामिल स्वेता कुमारी को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर मोमेंटो देकर सम्मानित किया।स्वेता कुमारी सरायढेला पुलिस स्टेशन में प्रोवेसनर एसआई हैं।