धनबाद:बीजेपी के सिंदरी एमएलए फूलचंद मंडल ने पार्टी से इस्तीफा दिया,जेएमएम में होंगे शामिल,बेटा लड़ेगा इलेक्शन

  • कहा-बीजेपी को टिकट काटने की कीमत चुकानी होगी
धनबाद: बीजेपी के सिंदरी एमएलए फूलचंद मंडल ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बीजेपी इस बार फूलचंद का  टिकट काटकर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष इंद्रजीत महतो को सिंदरी से कैंडिडेट बनायी है. अपनी टिकट कटने से नाराज फूलचंद शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बातचीत में जेएमएम में शामिल होने के संकेत दिये. फूलचंद बरवाअड्डा में अपने आवास पर मौजूद भारी संख्या में समर्थकों  की मौजूदगी में मीडिया से बातचीत में कहा कि सीएम को विधानसभा में छत्तीसगढ़िया कहने एवं सरकार की स्थानीय नीति का विरोध करने के कारण उनका टिकट काटा गया है. उन्होंने झारखंड के लोगों के हित में बात की, पार्टी ने इसकी सजा दी. सीएम को तानाशाह बताते हुए फूलचंद ने कई गंभीर आरोप लगाये.फूलचंद ने कहा कि बीजेपी को उनका टिकट काटने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. उनका सिंदरी ही नहीं अन्य कई सीटों पर भी प्रभाव है. बीजेपी के लोगों को 23 दिसंबर को उनकी शक्ति का पता चले जायेगा. मीडिया के सवाल पर कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे के जवाब में कहा इसका खुलासा जल्द करेंगे. जेएमएम में जायेंगे फूलचंद बताया जा रहा है कि सिंदरी एमएलए फूलचंद, उनके पुत्र धरनीधर मंडल समेत बीजेपी के बड़ी संख्या में लीडर शीघ्र जेएमएम ज्वाइन करेंगे. फूलचंद की जेएमएमके बड़े नेताओं से बातचीत हो चुकी है. वह सिंदरी से खुद या बेटा धरनीधर मंडल को जेएमएम के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. जेएमएम की हरी झंडी मिलते ही फूलचंद समर्थकों के साथ पार्टी ज्वाइन कर लेंगे.उल्लेखनीय है कि फूलचंद एक बार जेविएम व दो बार बीजेपी केटिकट पर सिंदरी एमएलए रह चुके हैं.