सिमडेगा: पुलिस की सक्रियता से बैंक लूटने आ रहे चार क्रिमिनल आर्म्स के साथ अरेस्ट

सिमडेगा: सिमडेगा पुलिस की सक्रियता से बैंक लूटने आ रहे चार क्रिमिनलों को आर्म्स व गोली के साथ अरेस्ट कर लिये गये हैं. पुलिस क्रिमिनलों के पास से डस्टर व बलेरो भी जब्त की है. एसपी संजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी है. एसपी को सूचना मिली थी कि कुछ क्रिमिनल सिमडेगा में बैंक डकैती की घटना को अंजाम देने के फिराक आ रहे हैं. एसपी ने एसडीपीओ के लीडरशीप में टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया. पुलिस टीम हलवाई पुल पर वैंकिल चेकिंग शुरु की. कोलेबिरा की ओर से एक बिना नंबर की बलेरो व एक डस्टर कार आ रही थी. पुलिस ने दोनों वाकिल को रोकने का इशारा किया. पुलिस की चेकिंग को देखकर दोनों गाड़ी तेजी से पीछे मुड़कर वापस भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों वैकिल को रोक लिया. पुलिस चार क्रिमिनलों को आर्म्स समेत दबोच ली. तीन क्रिमिनल भागने में सफल रहे. पुलिस लोहरदगा जिला के सहजान अंसारी(सिंजी, कूड़ु), मो मोहताब आलम (मदरसा चौक,चान्हो) अमीर महजा अंसारी(सेनहा) तथा रांची जिला के अब्दुल रहीम उर्फ सद्दाम (बालसोकरा,चान्हो) को दबोच ली. पुलिस चारों के पास से चार देशी पिस्टल,चार जिंदा गोली, पांच मोबाइल एक बलेरो व एक डस्टर जब्त की. एसपी ने कहा कि पुलिस पूछताछ में पकड़े गये क्रिमिनलों ने अपने तीन साथियों के नाम बताये जो भाग निकले. ये हैं-मो. खालिद, मो. पोटर (कूड़ु,लोहरदगा) व अमानत मीर (घाघरा,गुमला). पकड़े गये तीन क्रिमिनलों महताब अंसारी,रहीम उर्फ सद्दाम एवं सहजान अंसारी के खिलाफ पूर्व से भी कई क्रिमिनल केस विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज है. तीनों शातिर लूटेरे हैं. पुलिस की स्पेशल टीम में एसडीपीओ राजकिशोर, सर्किल इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद महतो, सिमडेगा पुलिस स्टेशन इंचार्ज रविन्द्र कुमार व आर्म्स फोर्स के कांस्टेबल थे. पुलिस कांस्टेबल ड्यूटी आवर में स्मार्टफोन का प्रयोग नहीं करेंगे सिमडेगा एसपी संजीव कुमार ने सरायकेला में हुए नक्सलियों के द्वारा किए गए कायराना हमले को लेकर ड्यूटी के दौरान पुलिस कांस्टेबलों के मोबाइल फोन यूज करने पर रोक लगा दी है. एसपी ने आदेश दिया कि कांस्टेबलड्यूटी आवर में स्मार्टफोन का प्रयोग नहीं करेंगे.सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह एहतियात बरतने को कहा गया है.