सरायकेला-खरसावां:तिरुलडीह कुकड़ू हाट में पुलिस टीम पर हमला करनेवाले तीन नक्सली अरेस्ट

जमशेदपुर: पुलिस ने सरायकेला-खरसावां जिले के तिरूलडीह पुलिस स्टेशन एरिया के कुकड़ू हाट में पुलिस टीम पर हमला करनेवाले तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. सरायकेला एसपी कार्तिक एस ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि हार्डकोर नक्सली जोसेफ पूर्ती, एनम हस्सा पूर्ती और लखन सरदार को रविवार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बीते सफ्ताह आलमगीर आलम उर्फ नेपाली को बंगाल के वर्दमान जिले के गिलसा से गिरफ्तार किया था. सभी हार्डकोर नक्सली महाराज प्रामाणिक दस्ते के हैं. एसपी ने बताया कि लखन सरदार से जानकारी मिली कि कुकडु हाट बाजार में घटना के दिन पुलिसकर्मियों ने भी एक नक्सली को गोली मारी थी. पुलिस की गोली से नक्सली उस वक्त गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी बाद में मौत हो गयी. नक्सलियों ने उसे दफना दिया था. पुलिस पूछताछ में लखन सरदार और उसके साथियों ने कुकड़ू हाट बाजार में हुई घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है. इन नक्सलियों का कहना है कि हाट में पुलिस पर हमले की प्लानिंग रमेश उर्फ अनल ने बनाई थी.महाराज प्रमाणिक, अमित मुंडा, अतुल, टीपू उर्फ टीपुरा, बुधराम मार्डी, रामु उर्फ रामनरेश लोहार, श्रीराम मांझी तथा दस्ते के 21 से 25 सदस्यों ने घटना को अंजाम दिया था. नक्ललियों का दस्ता सात बाइक पर सवार होकर कुकडु हाट पहुचे थे. एसपी ने कहा कि घटना को अंजाम देने से पहले नक्सलियों ने पुलिस गतिविधि की रेकी करवाई थी. इसके बाद घटना को अंजाम देने की योजना तैयार की गई. सभी को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी गई थी. हालांकि पुलिस अभी तक इन नक्सलियों के पास से कोई भी आर्म्स बरामद नही कर सकी है. पुलिस इससे पहले घटना में शामिल सुनील तुड़, बुधराम मार्डी, श्रीराम मांझी, रामू लोहरा और आलमगीर अंसारी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. अब तक कुल आठ नक्सली पकड़े गये हैं. उल्लेखनीय है कि नक्सलियों द्वारा 14 जून को साप्‍ताहिक हाट में किए गए हमले में पांच पुलिस जवान शहीद हो गये थे.