धनबाद:दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में सेल्फ एडवोकेसी एवम मेंटर्स ट्रेनिंग

धनबाद:नारायणी चैरिटेबल ट्र्स्ट द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम जगजीवन नगर में सेल्फ एडवोकेसी एवम मेंटर्स ट्रेनिंग के तीसरे सप्ताह का उद्धाटन शनिवार को बीजेपी के युवा लीडर अमरेश सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.परिवार नेटवर्क परियोजना के तहत नारायणी चैरिटेबल ट्र्स्ट एवम भविष्य किरण संस्था के संयुक्त तत्वाधान मे धनबाद जिले के क्लस्टर जगजीवन नगर मे ट्रेंनिग आयोजित की जा रही है. बीजेपी लीडर अमरेश सिंह ने cbm प्रोग्राम के बारे मे विस्तार से जाना व कार्य के बारे मे जानकर काफी प्रसन्न हुए.कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना से की गई.बच्चो को dry fruits ट्रे डेकोरेशन करना सिखाया गया.बच्चों को शरीर की सफाई के बारे मे जानकारी दी गई.बच्चो से वृक्षारोपण कराया गया,विशेष शिक्षा केअंतर्गत अक्षर पहचान कराई गई.बीजेपी लीडरअमरेश सिंह के द्वारा हेल्थ कार्ड ( प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत गोल्ड कार्ड) तथा दिव्यांग सर्टिफिकेट वितरित कराया गया.ये हेल्थ कार्डतथा दिव्यांग सर्टिफिकेट साथी फॉउंडेशन तथा पहला कदम के द्वारा निःशुल्क बनवाया गया था.बहुत से लोगों ने इसका लाभ उठाया. मौके पर पर साथी फाउंडेशन की संचालिका जाहिदा परवीन,सचिव इरफान आलम एवम सदस्य प्रतीक कुमार रोहित भारती, कुलसुम आजाद मौजूद थे.पहला कदम स्कूल की संचालिका अनिता अग्रवाल के द्वारा दिव्यांग बच्चों के हित के लिए समय समय पर उपयोगी कैम्प लगवाये जाते रहे है.अमरेश ने आश्वाशन दिलाया की वे पहला कदम से जमीनी स्तर से जुड़े रहेंगे तथा पहला कदम स्कूल को हर सम्भव सभी सुविधाएं दिलवाने मे मदद करेंगे. www.pahelakadam.in