धनबाद:मैथन में बनेगा IIT-ISM का सेकेंड कैंपस, कैबिनेट ने कैंपस टू के लिए निरसा अंचल में 226.98 एकड़ जमीन हस्तांतरित करने की मंजूरी दी

मेडिकल कॉलेज और लॉ कॉलेज खुलेगा धनबाद:IIT-ISM धनबाद के सेकेंड कैंपस का निर्माण मैथन के पास किया जायेगा. इस कैंपस में मेडिकल और लॉ कॉलेजल भी खोलने की योजना है. IIT-ISM 100 साल की आवश्यकताओं को ध्यान में रख तैयार होगा. सीएम रघुवर दास की अध्यक्षता में शुक्रवार को रांची में कैबिनेट की बैठक में IIT-ISM कैंपस टू के लिए निरसा अंचल में 226.98 एकड़ जमीन हस्तांतरित करने का निर्णय लिया गया. यह जमीन गैर आबाद खास (पुरातन पतित) किस्म की है. गर्वमेंट की स्वीकृति मिलने के बाद जिला प्रशासन जमीन हस्तातरित करने की कार्रवाई करेगा. IIT ISM बनने के बाद छात्र-छात्राओं का दबाव कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है. मैनजमेंट ने IIT ISM को वर्ल्ड लेवल का बनाने और समय के अनुसार आधारभूत संरचना की मांग को पूरी करने के लिए पहले से हीसेकेंड कैंपस खोलने की योजना बनाए हुए हैं. सेकेंड कैंपस के लिए झारखंड सरकार से जमीन की मांग की गई थी. सरकार ने जमीन देने की मंजूरी दे दे गी है आइआइटी-आइएसएम . इस जमीन पर मेडिकल कॉलेज, लॉ कॉलेज आदि का निर्माण करने की योजना पहले सेही तैयार कर रखी है.मैनेजमेंट ने आइएसएम को आइआइटी का दर्जा मिलने के बाद इसके विस्तार की योजना तैयार की थी. ए धनबाद जिला प्रशासन से जमीन मागी गई है.धनबाद टाउन व इसके आसपास के एरिया में सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं है. जिला प्रशासन द्वारा आइआइटी-आइएसएम के लिए निरसा अंचल में 226 एकड़ जमीन चिह्नित किया गया था. जिला प्रशासन ने जमीन चिह्नित कर हस्तातरण के लिए प्रस्ताव तैयार कर गर्वमेंट के पास भेजा था. आइआइटी-आइएसएम मैनजमेंट चाहता है कि जमीन का हस्तातरण निश्शुल्क हो. निश्शुल्क हस्तातरण का अधिकार जिला प्रशासन को नहीं है. यह निर्णय झारखंड कैबिनेट को करना था.केबिनेट ने 200 एकड़ जमीन स्वीकृत कर दी है. आइएसएम के लिए चिह्नित जमीन मौजा-खाता-रकवा मेढ़ा-133-121.39 बेलियाद-07-28.64 - केशरकुलर-41,57-24.40 कालीमाटी-41-3.69 - बड़जोर-6,62,73-48.86