धनबाद: एसडीओ के नेतृत्व में मेमको मोड़ और हिरक रोड की मिठाई दुकान में रेड, से लड्डू, बरफी, खोवा का सैंपल जब्त

धनबाद:डीसी अमित कुमार के निर्देश पर एसडीएम राज महेश्वरम के नेतृत्व में शनिवार को मेमको मोड़ और हिरक रोड की मिठाई दुकान में रेड, कर लड्डू,बरफी, खोवा की सैंपल ज्बत की गयी.एसडीएम ने बताया कि खाद्य आयुक्त के निर्देश पर दुर्गापूजा, दशहरा और आने वाले त्योहारों को देखते हुए आज मेमको मोड़ स्थित राधिका स्वीट्स तथा हिरक रोड पर स्थित श्याम स्वीट्स में छापामारी की गई. छापामारी के क्रम में दोनों मिठाई की दुकान से लड्डू, बरफी, खोवा सहित अन्य खाद्य पदार्थों का सैंपल लिया गया. जब्त किये गये सैंपल को जांच के लिए रांची के नामकुम स्थित प्रयोगशाला में भेजा जायेगा.प्रयोगशाला से उपरोक्त सैंपल में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने की रिपोर्ट मिलने पर फूड सेफ्टी एक्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.उन्होंने बताया कि खाद्य पदार्थ में मिलावट होने की शिकायतें मिलती रहती है. मिलावटी खाद्य पदार्थ लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हो सकते हैं. लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा.विशेषकर पर्व और त्योहारों के मौसम में मिठाई की भारी मांग होने के कारण इसमें मिलावट होने से इंकार नहीं किया जा सकता. छापामारी की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.छापामारी में एमसडीएम राज महेश्वरम, फूड सेफ्टी ऑफिसर आदिती सिंह व अन्य कर्मचारी शामिल थे.