नई दिल्ली:SBI का मुनाफा 30.25% बढ़ा, 2,312 करोड़ रुपये हुआ, घटा एनपीए

  • चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 2,312 करोड़ रुपये
  • बीते वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 944.87 करोड़ रुपये हुआ था शुद्ध मुनाफा
  • कुल आय दूसरी तिमाही में 3% बढ़कर 72,850.78 करोड़ रुपये रही
  • कुल लोन की तुलना में बैड लोन (शुद्ध एनपीए) घटकर 2.79% रह गया
नई दिल्ली:भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में स्टैंडअलोन (एकल) मुनाफा पिछली तिमाही की तुलना में 30.25% बढ़कर 2,312.20 करोड़ रुपये रहा है. देश के की सबसे बडे़ सरकारी बैंक एसबीआइ को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 944.87 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था. बैंक की कुल आय दूसरी तिमाही में 3% बढ़कर 72,850.78 करोड़ रुपये रही.यह अप्रैल-जून तिमाही में 70,653.23 करोड़ रुपये थी.चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक की असेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ है.30 सितंबर, 2019 को ग्रॉस (सकल) एनपीए घटकर सकल कर्ज के 7.19% पर पहुंच गया है, जो पिछले साल 9.95% था.कुल लोन की तुलना में बैड लोन (शुद्ध एनपीए) घटकर 2.79% रह गया है.यह पिछले साल की समान अवधि में 4.84% था.