झारखंड:सरयू राय ने मंत्रिमंडल व विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया, सीएम के खिलाफ निर्दलीय लड़ेंगे

रांची:खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ताक मंत्री सरयू राय ने विधानसभा की सदस्यता और मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया है. बीजेपी द्वारा झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अब तक घोषित 72 कैंडिडेटों की लिस्ट में अपना नाम नहीं आने से वह नाराज है. राय ने पार्टी से नाराज सरयू राय ने रविवार को कहा कि वह निर्दलीय के तौर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ लड़ेंगे. श्री राय ने कहा कि वह जमशेदपुर (पूर्व) और जमशेदपुर (पश्चिम) से चुनाव लड़ेंगे.उन्होंने 2014 के चुनाव में जमशेदपुर (पश्चिम) सीट से जीत हासिल की थी. सीएम रघुवर दास जमशेदपुर (पूर्वी) से चुनाव लड़ रहे हैं. श्री राय ने कहा कि सोमवार को दोनों विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल करूंगा. बीजेपी ने झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए अब तक 72 कैंडिडेटों की लिस्ट जारी की है, लेकिन राय का नाम इसमें नहीं है. राज्य में 30 नवंबर और 20 दिसंबर के बीच पांच चरण में चुनाव हो रहा है. श्री राय ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखे अपने पत्र में कहा, 'मैं जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से झारखंड विधानसभा का निर्वाचित सदस्य हूं. मैं विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं. जिसे तत्का ल प्रभाव से स्वीनकृत करने की कृपा करें'. श्री राय ने राज्यपाल को भी मंत्रिपरिषद से इस्तीफे की जानकारी दे दी. राय ने राज्यपाल को लिखा, 'मैं झारखंड सरकार के मंत्रिपरिषद से त्यागपत्र दे रहा हूं, जिसे तत्कााल प्रभाव से स्वीरकृत करने की कृपा करेंगी'. विपक्ष करे सरयू राय का समर्थन करें: हेमंत जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि सरयू राय ने पिछले पांच सालों में रघुवर सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाकर एक अलग पहचान बनाई है.। यूपीए झारखंड को भ्रष्ट्राचार मुक्त बनाने को कृतसंकल्पित है..सरयू राय मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ते है तो इन्हें पूरा विपक्ष समर्थन दे मैं ये अपील करता हूं. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर, डॉ. इरफान अंसारी समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं ने भी सरयू के फैसले को सही बताते हुए समर्थन की बात कही है.महागठबंधन के तहत जमशेदपुर (पूर्वी) सीट कांग्रेस के कोटे में हैं. कांग्रेस ने यहां ने अपने राषट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लव को कैंडिडेट घोषित किया है.