Dhanbad News: संजीव सिंह को नॉमिनेशन की अनुमति,रागिनी को वार्ड पार्षदों का साथ, एमपी को घेरा, शराब की सूचना दें,क्षेत्रीय गणित- विज्ञान मेला,भौंरा में सीबीआइ रेड

जेल में बंद झरिया बीजेपी एमएलए संजीव सिंह नॉमिनेशन की अनुमति मिली [caption id="attachment_41273" align="alignnone" width="300"] झरिया एमएलए संजीव सिंह (फाइल फोटो).  [/caption] धनबाद: कोर्ट ने जेल में बंद बीजेपी के झरिया एमएलए संजीव सिंह को चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी है. संजीव 25 नबंर को कड़ी सुरक्षा में नॉमिनेशन दाखिल करेंगे. संजीव अभी धनबाद के एक्स डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की मर्डर के आरोप पिछले 30 माह से जेल में बंद हैं. बीजेपी ने संजीव की जगह उनकी वाइफ रागिनी सिंह को टिकट दिया है.हलांकि संजीव बैकअप प्लान के तहत नामांकन दाखिल कर रहे हैं. रागनी को टिकट मिलने की घोषणा होने से पहले ही संजीव ने जेलसे चुनव लड़ने की अनुमति मांगी थी. कोर्ट ने नामांकन दाखिल करने की सशर्त अनुमति दे दी. वह 25 को नामांकन दाखिल करेंगे. संजीव को कड़ी सुरक्षा में जेल से झरिया विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के चेंबर ले जाया जायेगा. झरिया में बीजेपी कैंडिडेट रागिनी सिंह को मिला 13 वार्ड काउंसलरों का साथ [caption id="attachment_41396" align="alignnone" width="300"] वार्ड काउंसलरों के साथ रागिनी.[/caption] झरिया: झरिया विधानसभा क्षेत्र डीएमसी के 13 वार्ड काउंसलरों ने बीजेपी कैंडिडेट रागिनी सिंह को समर्थन दे दिया है. वार्ड काउंसलरों ने रानी के साथ झरिया में बैठक कर दौरान बातचीत की. वार्ड काउंसलरों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में रागिनी को अवगत कराया. बैठक में रागिनी ने उनकी सभी समस्याओं के समाधान करने की बात कही. बैठक में उपस्थित 13 वार्ड काउंसलों ने रागिनी को आश्वस्त किया कि वे अपने क्षेत्र में चुनाव के दौरान उनका प्रचार-प्रसार करेंगे. क्षेत्र का दौरा भी करेंगे. बैठक में वार्ड नंबर 36, 37, 38, 39, 40, 41, 42, 44, 45, 46, 47, 48, व 52 के वार्ड काउंसलों ने अपना समर्थन दिया. बैठक में वार्ड काउंसलर सुमन अग्रवाल, किरण देवी, हुलासो देवी, रूपा देवी, शैलेंद्र सिंह, जय कुमार, विनय रजवार, शिव कुमार यादव, संजय यादव, सुजीत सिन्हा, नंदलाल पासवान, अनुरंजन कुमार सिंह , काउंसलर प्रतिनिध उचित महतो, अरविंद यादव विनय सिंह उपस्थित थे. सिंदरी से टिकट कटने से नाराज फूलचंद समर्थकों एमपी पीएन सिंह का घेराव किया धनबाद: बीजेपी एमएलए फूलचंद मंडल का सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से टिकट कटकर इंद्रजीत महतो को दिये जाने का उनके समर्थकों ने विरोध किया है. फूलचंद का टिकट काटे जाने से उनके समर्थक नाराज हैं. बीजेपी ने एमएलए मंडल का टिकट काटकर जिला बीस सूत्री के उपाध्यक्ष इंद्रजीत महतो को टिकट दिया हैय फूलचंद समर्थकों ने एमप पीएन सिंह का घेराव किया. फूलचंद समर्थकों ने बीजेपी नेतृत्व से फैसले पर पुनर्विचार करवाने की मांग की. फूलचंद मंडल के प्रतिनिधि व जिला बीजेपी के उपाध्यक्ष मोहन कुंभकार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एमपी पीएन सिंह के धनसार स्थित घर पहुंचे थे. कार्यकर्ताओं का कहना था कि एमएलए हमेशा एमपी प्रति प्रतिबद्ध रहे लेकिन उन्होंने उनके लिए वैसी पैरवी नहीं की जैसा कि उन्हें करना चाहिए था. एमपी ने कहा कि पार्टी नेतृत्व का ने टिकट वितरण किया है. इसमें वह कुछ नहीं कर सकते. पार्टी के निर्णय के अनुसार जिन्हें टिकट मिला है उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को लग जाना चाहिए. सहायक आयुक्त उत्पाद को दें अवैध शराब निर्माता एवं बिक्री करने वालों की सूचना धनबाद: विधानसभा चुनाव 2019 में लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान धनबाद जिला में अवैध शराब निर्माता एवं उसकी बिक्री करने वालों से संबंधित कोई भी सूचना सहायक आयुक्त उत्पाद को जनता दे सकती है.इस संबंध में सहायक आयुक्त उत्पाद डॉ राकेश कुमार ने जिले की जनता से अपील करते हुए कहा है कि विधानसभा चुनाव के अंतर्गत आदर्श आचार संहिता के दौरान अवैध शराब के व्यापार एवं उस पर प्रभावी रोकथाम के लिए लोग उन्हें एवं उत्पाद विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर सूचना दे सकते हैं.ऐसी सूचना सहायक आयुक्त उत्पाद डॉ राकेश कुमार को 9431482787 पर दी जा सकती है. अवैध शराब निर्माता एवं उसकी बिक्री करने वालों की सूचना  निरीक्षक उत्पाद महेन्द्र देव सिंह को 9431165762, अवर निरीक्षक उत्पाद, सन्नी विवेक तिर्की 8092445077, अवर निरीक्षक उत्पाद, भुनेश्वर नायक 7903995107, प्र. अवर निरीक्षक उत्पाद, अमित किशोर प्रसाद 9472704805, पुलिस अवर निरीक्षक, हरिनारायण राम 7903876762, अवर निरीक्षक उत्पाद, दीपिका कुमारी 7033292587, अवर निरीक्षक उत्पाद, शबनम प्रसाद 8789200797 तथा उत्पाद विभाग के कंट्रोल रूम 0326-2312483 पर दी जा सकती है।सहायक आयुक्त उत्पाद ने बताया कि शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा तथा विभाग द्वारा शीघ्र उक्त स्थान पर छापेमारी कर अवैध शराब के निर्माता एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. क्षेत्रीय गणित एवं विज्ञान मेला में भूली के शिवानी और दीपेश को सेकेंड स्थान मिला धनबाद: क्षेत्रीय गणित एवं विज्ञान मेला में सरस्वती विद्या मंदिर भूली की सातवीं कक्षा की छात्रा शिवानी कुमारी ने विज्ञान प्रयोग के बाल वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया. गणित प्रदर्श के बाल वर्ग में दीपेश कुमार भी दूसरे स्थान पर रहे. बिहार के सीतामढ़ी में यह प्रतियोगिता नौ से 11 नवंबर आयोजित हुई थी. छात्रों को विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने सम्मानित किया. सचिव विनय कुमार सिंह, अध्यक्ष संजय सिंह, प्रभारी अर्जुन प्रसाद सिंह, मनोज प्रसाद कर्ण, जय कुमार यादव, दिलीप कुमार सिंह, राजन सहाय सहित विद्यालय परिवार ने छात्रों को शुभकामनाएं दी है. भौंरा कोलियरी के सहकारी उपभोक्ता भंडार में CBI रेड धनबाद: सीबीआइ की टीम ने भौंरा कोलियरी कर्मचारी सहकारी उपभोक्ता भंडार में रेड की. सीबीआइ टीम ने उपभोक्ता भंडार के सचिव चंदेश्वर सिंह व लिपिक जगत सिंह से लगभग चार घंटे तक पूछताछ की. सीबीआइ दोनों को अपने साथ धनबाद ले गयी.सचिव चंदेश्वर भौंरा नार्थ कोलियरी के सेवन बी बंद खदान में हाजिरी लिपिक के पद पर पदस्थापित हैं.कर्मचारी सहकारी उपभोक्ता भंडार में कोलियरी कर्मचारी सहकारी उपभोक्ता भंडार में सीबीआइ को भारी गड़बड़ी की कंपलेन मिली है.