झारखंड:राजधानी Ranchi में दिनदहाड़े IAS, IPS और पुलिस अफसरों के घर में चोरी

रांची:राजधानी रांची में गुरुवार को चोरों ने दिनदहाड़े आइएएस, आइपीएस और पुलिस अफसरों के घर चोरी कर पुलिस सुरक्षा की पोल खोल दी है.चोरों ने ताबड़तोड़ रांची टाउन में अलग-अलग जगहों के पांच अपार्टमेंटों के 11 फ्लैटों से लाखों की संपत्ति चोरी कर ली है. रांची टाउन के चुटिया, डोरंडा और अरगोड़ा इलाके में सभी फ्लैटों ताला तोड़कर चोरी की गई है. पुलिस को मामले में कोई सफलता नहीं मिली है. पुलिस का कहना है कि सभी जगह किसी एक गैंग ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है.पुलिस चोरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली है पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलायी.फुट व फिंगर प्रिंट लिये गये.कडरू मेन रोड श्री टावर में इंटेलिजेंस ब्यूरो (आइबी) के असिस्टेंट डायरेक्टर के फ्लैट का ताला तोड़कर चोरों ने लगभग एक लाख रुपये कैश समेत साढ़े तीन लाख के ज्वेलरी की चोरी कर ली.इसी अपार्टमेंट में आइएएस सुमन बख्शी के फ्लैट समेत दो अन्य फ्लैटों में चोरी की कोशिश की गयी है.दिवंगत आइजी प्रवीण सिंह के भाई मनोज सिंह के अरगोड़ा स्थित फ्लैट से भी लाखों की चोरी कर ली गई है.चोरों ने मनोज के घर से ज्वेलरी व गोलियां टपा ली है. चोरों ने चुटिया अनंतपुर के यमुना अपार्टमेंट के चार फ्लैटों को निशाना बनाया है.जैप टू के डीएसपी भगवान दास का भी फ्लैट में चोरी हुई है.चोरों ने पुलिस अफसरों के अलावा इंजीनियर,प्रोफेसर व अन्य हैसियत वालों के घरों को भी निशाना बनाया है.डोरंडा पुलिस स्टेशन एरिया के हिनू शुक्ला कॉलोनी महादेव अपार्टमेंट के थर्ड फ्लोर में रहने वाले प्रवीण कुमार के फ्लैट का ताला तोड़कर चोरी कर ली गयी है.बताया जाता है कि चोर यहां लोगों के बीच घिर गये था लेकिन चाकू दिखाकर भाग निकला.