धनबाद:कतरास DeNobili में चौथी क्लास की स्टूडेंट से रेप के खिलाफ धरना, प्रदर्शन व घेराव, डिप्टी प्रिंसिपल,क्लास टीचर व नर्स सस्पेंड

धनबाद: कोयला राजधानी धनबाद के कतरास एरिया की डिनोबली स्कूल में चौथी क्लास की आठ साल की गर्ल्स स्टूडेंट के साथ रेप के बाद लोगों में काफी आक्रोश है. आरोपी डिप्टी प्रिंसिपल व क्लास टीचर की अरेस्टिंग की मांग को लेकर अभिभावकों व समाजिक संगठनों ने सोमवार को स्कूल का घेराव कर धरना-प्रदर्शन किया. मौके पर जमकर हंगामा हुआ. आक्रोशित लोग मेन गेट खोलने की कोशिश कर रहे थे. अभिभावकों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी थी. सभी ने स्कूल के मेन गेट के सामने बैठकर दोषी को तत्काल अरेस्ट करने व फांसी की सजा देने की मांग की. अभिभावकों के इस आंदोलन का कई सामाजिक व छात्र संगठन समर्थन दे रहे हैं. आंदोलनकारियों की संख्या और गुस्सा बढ़ता देख बाघमारा डीएसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में कई पुलिस स्टेशनों की पुलिस मौके पर पहुंची थी. डीएसपी ने लोगों को समझाकर स्थिति कंट्रोल किया. टेंशन को देखते हुए दो दिनों तक स्कूल बंद करा दिया गया है.लोगों को अश्वस्त किया है कि पुलिस कार्रवाई जारी है शीघ्र ही आरोपी कानूनी शिकंजे में होंगे. पुलिस मामले में आरोपी नर्स को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस की पहल पर अभिभावकों के साथ स्कूल के प्रिंसिपिल की वार्ता हुई. प्रिंसिपल ने अभिभावकों को बताया कि तीनों आरोपी स्टाफ डिप्टी प्रिंसिपल व क्लास टीचर के साथ नर्स को भी सस्पेंड कर दिया गया है. स्कूल में बच्चों की सुरक्षा पर पूरा ध्यान रखा जायेगा. स्कूल मैनजमेंट मामले की जांच में पुलिस को हरसम्भव सहयोग कर रहा है. उल्लेखनीय है कि मामले में स्टूडेंट के परिजन की कंपलेन पर मामले में आरोपी डिप्टी प्रिंसिपल व क्लास टीचर व नर्स के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज की गयी है. पुलिस बच्ची का कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज करायी है. पुलिस ने पीड़ित का पीएमसीएच में मेडिकल टेस्ट कराया है. मेडिकल बोर्ड द्वारा बच्ची की मेडिकल जांच की गयी है. प्रांरभिक जांच में बच्ची के साथ रेप की पुष्टि हुई है. पीड़ित स्टूडेंट ने पुलिस को दिये गये बयान में कहा है कि स्कूल में बार-बार उसकी तबियत खराब हो जाती थी. नर्स कई बार उसे सिक रुम में ले जाकर दवा दी थी. दवा खाने के बााद वह बेहोश हो जाती थी. इस घटना के खिलाफ समाजिक संगठनों के साथ अभिभावकों ने रविवार को कतरास में जुलूस निकाल विरोध जताया था.