नई दिल्ली:पश्चिम बंगाल की रानू मंडल Lata Mangeshkar के गाने से फेमस हुईं, 59 वर्ष में बनी वालीवुड स्टार

  • सोशल मीडिया भगवान बनकर आया
  • रियलिटी शो में बयां किया अपना दर्द
नई दिल्ली:कोलकाता की एक बेघर गरीब महिला रानू मंडल सोशल मीडिया में एक वायरल वीडियो से रातों रात सेलेब्रिटी बन गईं. रानू मंडल रेलवे स्टेशन पर बेठ कर अपनी सुरीली आवाज़ में लता मंगेश्कर का फैमस गाना'एक प्यार का नगमा.गाया था.अब इस महिला को रियलिटी शो'सुपरस्टार सिंगर' में मेहमान बनाकर बुलाया गया है,जहां उन्होने सबके सामने अपना दर्द बयां किया है. सोनी टीवी केऑफीशियल सोशल मीडिया अकाउंट से'सुपरस्टार सिंगर'रियलिटी शो की एक प्रोमो वीडियो शेयर की गई हैं जिसमें दिखाया गया है कि जल्द ही रानु मंडल इस को इस शो में अपना टेलेंट दिखाने का मौका मिलने वाला है.इस शो के होस्ट जय भानुशाली नें उनसे पूछा'आप रेल्वे स्टेशन पर क्यों गा रही थीं,इसके जवाब में रानू कहती हैं,मैं रेल्वे स्टेशन में इसलिए गा रही थी कि मेरे पास रहने को घर नही है,मैं गाना गाकर पेट भरती थी,गाना गाने के बाद किसी ने बिस्किट दिया या किसी ने कुछ खाना दिया, या किसी ने मुझे रुपया दिया.शो के जज जावेद अली के कहने पर रानू मंडल ने मंच पर अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरा,जिसे सुनकर पूरा सेट तालियों की गूंज से भर उठा. गाना सुन कर जज काफी खुश हो गये थे,जिसके बाद हिमेश रेशमिया ने उन्हे अपनी फिल्म में गाने का सुनहरा अवसर दिया है.पिछले दिनों रानू मंडल की एक वीडियो सामने आई थी जिसमें वे हिमेश रेशमिया की फिल्म के लिए गाना गाती नज़र आ रही हैं. पश्चिम बंगाल के रानू मंडल की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वे अपनी सुरीली आवाज़ में लता मंगेश्कर का एक गाना गा रही थीं.इनकी इस वीडियो को अब तक लाखों लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं.उल्लेखनीय है कि फेम मिलने से पहले रानू की जिंदगी काफी परिश्रम भरी रही है. रानू बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन में,रोज गाने गाकर,लोगो से पैसे मांगकर, जीवन बसर कररही थी.विधवा रानू को क्या पता था आज उनकी जिंदगी में एक नया सवेरा आने वाला है.सोशल साइट का यूजर अतीन्द्र चक्रवर्ती उनके जीवन को बदलने का कारण बन गया.अतींद्र ने ही स्टेशन पर गाना गा रही रानू का वीडियो बनाकर वायरल कर दियाय यह वीडीओ कुछ ही समय मे कई लाख लाइक्स और कमेंट के साथ सराहा गया.लता जी जैसी मोहक आवाज वाली रानू का यह वीडियो रातो रात बंग्लादेश,भारत,पाकिस्तान,नेपाल में औऱ अन्य देशो मे इतना पसंद किया गया,की कई म्यूजिक कम्पनियों ने रानू की खोज शुरू कर दिया.म्यूज़िक डाइरेक्टर हिमेश रेशमिया ने रानू क़ो अपनी फ़िल्म मे गाने के लिये रिक्वेस्ट किया.इस कार्य के लिए हिमेश को देशभर में बधाई मिल रही है.वॉलीवुड की फ़िल्म:हैप्पी हार्डी एन्ड हीर: में अपनी मनमोहक आवाज के साथ (सांग-"तेरी मेरी कहानी") रानू मंडल.