धनबाद:रांची की टीम ने रात को धनबाद जेल में किया रेड,एमएलए संजीव सिंह के वार्ड की सर्च

  • सर्च में नहीं मिला कोई आपत्तिजनक सामान
धनबाद:जेल आइजी के निर्देश पर रांची की स्पेशल टीम ने शुक्रवार की रात धनबाद जेल में बंद झरिया के बीजेपी एमएलए संजीव सिंह के वार्ड की तलाशी ली. टीम धनबाद जेल में रात के 10 बजे से 11.30  बजे तक रही और एमएलए के वार्ड की सघन तलाशी ली. वार्ड से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. तलाशी में जेल के एआइजी तुषार गुप्ता के साथ हजारीबाग सेंट्रल जेल के सुपरिटेंडेट हमिद अख्तर व रांची जेल के पुलिस शामिल थे. जेल आइजी शशि रंजन के आदेश के साथ स्पेशल टीम रात के 10 बजे धनबाद जेल पहुंची. जेल सुपरिटेंडेंट अजय कुमार प्रजापति को जेल आइजी का आदेश दिखाकर कहा गया है कि तत्काल एमएएल संजीव सिंह की वार्ड की तलाशी करनी है. स्पेशल टीम डेढ घंटे तक एमएलए के वार्ड की तलाशी ली और वापस लौट गयी. धनबाद जेल में सर्च की लिखित रिपोर्ट धनबाद डीसी को दे दी गयी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सर्च के दौरान कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है. रांची से टीम भेजकर एमएलए के वार्ड की देर रात को करायी गयी तलाशी को लेकर तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है. एमएलए संजीव अपने चचेरे भाई नीरज सिंह मर्डर केस में 30 माह से जेल में हैं. जिला प्रशासन के आदेश पर जेल में रात को पहले भी औचक रेड व सर्च होती रही है. सभी वार्डों के साथ-साथ एमएलए के वार्ड की भी सर्च होती है. पहली बार रांची से स्पेशल टीम आकर सिर्फ एमएलए के वार्ड की तलाशी ली है. एमएलए जेल के अपर डिवीजन सेल में बंद हैं. जेल में नियमानुसार सुविधा दी जाती है. एमएलए से सप्ताह में एक दिन सिर्फ मंगलवार को ही मुलाकाती होती है. जेल की ओर से मुलाकाती व अन्य मामले में एमएलए को कोई विशेष सुविधा नहीं दी गयी है. एमएलए भी जेल में अन्य बंदियों की तरह रहते हैं और किसी विशेष सुविधा की मांग नहीं करते हैं. आशंका है कि एमएलए के विरोधियों द्वारा जेल प्रशासन को कंपलेन की गयी थी जिसके आलोक में यह स्पेशल सर्च करवाया गया है. पूर्व में भी जेल में एमएलए को विशेष सुविधा दिये जाने की कंपलेन की गयी थी. रांची से आयी टीम की जांच में आरोप गलत पाये गये. जांच में खुलासा हुआ है कि विरोधी पक्ष ने कंपलेन किया था.