रांची:लव जिहाद...जबरन धर्म बदलवाकर किया निकाह, पीड़िता का कोर्ट में बयान दर्ज

रांची: पुलिस ने रांची के बेड़ो में जबरन धर्मांतरण कराकर निकाह करने और फिर तीन तलाक देने के मामले में पीड़ित युवती को सोमवार को कोर्ट में पेश किया. पुलिस कोर्ट में पीड़िता का 164 के तहत बयान दर्ज करवायी है. पीड़िता ने राजमहल के महियाल निवासी अबुल कैश उर्फ सोनू उर्फ काजू के खिलाफ धर्मांतरण कर निकाह करने और अब तीन तलाक देकर छोड़ देने का आरोप में बेड़ो पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज करायी है. आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है. महिला ने एफआइआर में कहा है कि अबुल कैश ने खुद को हिंदू बताकर उससे दोस्ती की थी और बाद में निकाह कर उसका धर्मांतरण करा दिया. विवाह से पहले अबुल कैश ने अपना नाम सोनू बताया था. पीड़िता का वर्ष 2013 में युवक से उसकी दोस्ती रांची में एक संस्था में नौकरी के दौरान हुई थी. पीड़िता का आरोप है कि अबुल कैश उसे बुरका पहनाकर डोरंडा मनीटोला निवासी शहर काजी कारी जान मोहम्मद के पास ले गया और वहां निकाह के नाम पर धर्मांतरण करा दिया गया. इसके बाद उसके नाम के आगे परवीन जोड़ दिया गया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि फिर अबुल कैश ने कहा कि तुम अब मुसलमान हो गई. इसके बाद उसे प्रतिबंधित मांस भी खिलाया गया.उसने इस घटना के पहले आरोपित युवक द्वारा नशा खिलाकर दुष्कर्म किये जाने का भी आरोप लगाया है.महिला के अनुसार नशे में अचेत अवस्था में उसके साथ दुष्कर्म की युवक ने अश्लील वीडियो भी बना ली थी.उसी वीडियो को दिखा ब्लैकमेल कर पांच सालों तक उसका यौन शोषण किया गया. उसे दूसरे व्यक्ति के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने को मजबूर किया गया. पीड़िता और आरोपित रांची के अशोकनगर में स्थित जिस संस्था में काम कर रहे थे वह संस्था किसी मामले में आरोपों से घिरने के बाद वर्ष 2014 में बंद हो गई. पीड़िता का कहना है कि सोनू वर्ष 2016 में उसे दिल्ली के जहांगीरपुरी ब्लॉक-सी ले जाकर शारीरिक शोषण करता रहा. सोनू अपने साथ किसी अन्य व्यक्ति को भी लाकर शारीरिक शोषण कराता था. वहीं प्रतिबंधित मांस भी खिलाया.जब तबीयत बिगड़ती थी तो पीड़िता को बेड़ो स्थित उसके गांव छोड़ जाता था. साथ ही धमकी देता था कि किसी को कुछ बताया तो सैकड़ों बैनर पोस्टर बनकर तैयार है. वीडियो भी बनाकर रखा है, उसे वायरल कर देंगे. पीड़िता ने कहा है कि सोनू उसे 24 मई 2019 को दिल्ली में ही छोड़कर कर कहीं चला गया. पीड़िता 19 जून को अपने गांव लौट गई और फिर 22 जून को राजमहल के महियाल गांव पहुंची. उस समय आरोपित सोनू उर्फ अबुल कैश अपने घर मे नहीं था. घरवालों ने यह कहते हुए निकाल दिया कि वे उसे कबूल नहीं कर सकते, क्योंकि कैश ने अब दूसरी शादी कर ली है.पीड़िता सोनू उर्फ काजू उर्फ अबुल कैश को ढूंढती रही इस बीच वह 27 जुलाई को काटाटोली स्थित एक किराये के मकान में मिला.पीड़िता अपने भाई और मां के साथ वहां पहुंची थी. यहां कैश ने परिजनों के सामने अपमानित किया और तीन बार तलाक, तलाक, तलाक कह कर भगा दिया. इसके बाद 18 अगस्त को पीड़िता रविवार को बेड़ो पुलिस स्टेशन पहुंची और एफआइआर दर्ज करायी.