रांची: डीजीपी कमल नयन चौबे ने पदभार संभाला, पुलिस अफसरों की वेलकम

रांची: 1986 बैच के भारती. पुलिस सेवा के अफसर कमल नयन चौबे ने शनिवार को झारखंड के 12वें डीजीपी के रूप पदभार ग्रहण कर लिया. पहले अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. वहीं जवानों ने बैंड डिस्प्ले के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया. डीजीपी का पुलिस हेडक्वार्टर में पुलिस अफसरों केो स्वागत किया. जवानों ने बैंड डिस्प्ले के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया. डीजीपी ने परेड का निरीक्षण किया. डीके पांडेय को डीजीपी पोस्ट से 31 मई को रिटायर्ड होने के बाद 1986 बैच के झारखंड कैडर के आइपीएस अफसर केएन चौबे को राज्य का नया डीजीपी बनाया गया है. श्री चौबे जुलाई 2015 से सेंट्रल डिपुटेशन पर बीएसएफ में बतौर एडीजी पोस्टेड थे. श्री चौबे आठ अगस्त 1986 को भारतीय पुलिस सेवा में योगदान दिया था.वह 21 अगस्त 2021 को रिटायर्ड होंगे. डीजीपी का पदभार ग्रहण करने के बाद के. एन चौबे ने कहा कि वह सामूहिक नेतृत्व में विश्वास करते हैं. उन्होंने कहा कि मैं सपने नहीं बेचता. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने जिलों के एसपी और अन्य अफसरों को ब्रीफ की. उन्होंने स्पष्ट किया कि गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश भारत सरकार की कार्य संस्कृति को लागू करने की होगी. उन्होंने कहा कि बुलेट से ज्यादा ताकत कानून में होती है और कानून को लागू करने के लिए पुलिस को संवेदनशील होना होगा. मैं ईमानदारी के साथ परिश्रम में विश्वास करता हूं. मैं आपसी सहयोग और सामूहिकता वाले नेतृत्व में विश्वास करता हूं. उन्होंने कहा कि उनका दरवाजा पुलिस के जवान के लिए भी खुला रहेगा.