रांची: बेटी व दामाद ने सरकार से लालू की बार इलाज कराने की मांग की, कहा रिम्स में इलाज ठीक नहीं

रांची: लालू के बेटी व दामाद शनिवार को रिम्स में मुलाकात की. चारा घोटाले में सजायाफ्ता व रिम्स में इलाजरत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से छोटी बेटी रोहिणी आचार्य तथा उत्तर प्रदेश से आई बेटी राजलक्ष्मी व दामाद तेजप्रताप ने मुलाकात की. बेटी राजलक्ष्मी ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव के इलाज पर असंतोष व नाराजगी जताते हुए कहा कि रिम्स में इलाज में कोताही बरती जा रही है. इलाज करने वाले डॉक्टर केव खानापूर्ति कर रहे हैं. इतने लंबे समय से रिम्स में इलाजरत होने के बाद भी उनके पिता के स्वास्थ्य में सुधार क्यों नहीं हो रहा है.दामाद तेजप्रताप ने भी कहा कि इतने लंबे समय से इलाज के बाद भी उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं होना संदेह पैदा करता है. हम तो सरकार से मांग कर रहे हैं कि लालू प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए रिम्स से बाहर ले जाने की अनुमति दी जाए. रिम्स में उनकी बीमारी को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. रिम्स से लालू मिलकर निकली उनकी दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य काफी नाराज थी. रोहिनी ने लोकसभा चुनाव में अपने पिता लालू प्रसाद की अनुपस्थिति के सवाल पर पीएम मोदी पर तंज करते हुए कहा कि 23 मई के बाद इस सरकार का अंतिम संस्कार हो जायेगा. पीएम के केदारनाथ मंदिर पहुंचने पर रोहिनी ने कहा कि, गुफा में नौटंकी चल रही है. पहले सन्यासी बने, अब समाधि ले रहे हैं, फिर भगोड़े बनेंगे. लालू यादव अपने बाएं पैर में एक्यूट प्राक्लासेस (बाल तोड़) की समस्या से परेशान हैं. डॉक्टर उमेश प्रसाद का कहना है कि रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण आये दिन उन्हें नई बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है. उम्र बढऩे के साथ शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है. इंफेक्शन के कारण शायद यह हुआ है. अभी दवा दी गई है. बाल तोड़ में सुधार है। इसमें सूजन और दर्द था, लेकिन अब काफी हद तक सुधार है. लालू प्रसाद का प्लस रेट, शूगर और ब्लड प्रेशर सामान्य है.