झारखंड: रांची कोर्ट ने चीटिंग मामले में अभिनेत्री Amisha Patel के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया

रांची: रांची की एक कोर्ट ने अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. रांची के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कुमार विपुल की कोर्ट ने चीटिंग व तीन करोड़ रुपये के चेक बाउंस मामले में शनिवार को अमीषा पटेल एवं उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल गुमर के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया. कोर्ट ने मई महीने में इस मामले में संज्ञान लेते हुए अमीषा के खिलाफ समन जारी किया था और उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया था. चार डेट में अमिषा पटेल ने इस मामले में अपना पक्ष नहीं रखा. अंतत: कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी किया है. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में डिजिटल इंडिया के तहत हरमू हाउसिंग कॉलोनी में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. कार्यक्रम में अमीषा पटेल चीफ गेस्ट व अजय सिंह गेस्ट रूप में मंच पर एक साथ बैठे थे. मंच पर ही अजय सिंह की अमीषा से मुलाकात हुई और फिल्मों में पैसे लगाने को ऑफर मिला था. इसके बाद डेढ़ महीने में अजय ने ढाई करोड़ रुपये अमीषा पटेल के बैंक अकाइंट ट्रांसफर किये थे. अमीषा पटेल पर फिल्म 'देशी मैजिक बनाने के नाम पर हरमू निवासी अजय सिंह से ढाई करोड़ रुपये लेने का आरोप है. एग्रीमेंट के अनुसार जब फिल्म जून 2018 में रिलीज नहीं हुई, तो अजय ने पैसे की मांग की. टालमटोल के बाद अक्टूबर 2018 में ढाई करोड़ एवं 50 लाख रुपये के दो चेक दिये गये जो बाउंस हो गएये.इसके बाद अजय सिंह ने 17 नवंबर 2018 को कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया था. अजय सिंह लवली वल्र्ड इंटरटेनमेंट के प्रोपराइटर हैं.अजय सिंह की ओर से कोटज्ञ में इस मामले में गवाही भी दर्ज कराई गई है. उन्होंने अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल ग्रूमर के खिलाफ फिल्म बनाने के नाम पर ढाई करोड़ रुपए हड़पने का आरोप लगाया है.