रांची: ईसाई मिशनरियों ने लोकसभा इलेक्शन में एक पोलिटिकल पार्टी के लिए विदेशी फंड खर्च किये, पुलिस जांच के आदेश

रांची: ईसाई मिश‍नरियों ने लोकसभा चुनाव में एक खास पॉलिटिकल पार्टी को लाभ पहुंचाने के लिए विदेशी फंड खर्च किये हैं. पुलिस हेडक्वार्टर ने लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के दौरान एक विशेष पार्टी को लाभ पहुंचाने की सूचना पर पुलिस गंभीर हो गयी है. पुलिस हेडक्वार्टर ने रांच के एसएसपी को लेटर भेजकर मामले की जांच का आदेश दिया है. एसएसपी से मामले की जांच रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा गया है. आइजी ऑपरेशन सह चुनाव सेल में पुलिस के नोडल अफसर आशीष बत्रा ने एसएसपी को भेजे गये लेटर में कहा है कि पहले भी इस संबंध में तीन अप्रैल को लेटर भेजा गया था. जांच रिपोर्ट अब तक नहीं मिल सकी है. ईसाई मिशनरी संगठनों के माध्यम से फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट (एफसीआरए) के तहत विदेशी फंड आता रहा है, जिसका दुरुपयोग चुनाव में किया गया है. एक विशेष पार्टी को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से यह दुरुपयोग किया गया है. इसकी जांच जरूरी है ताकि उचित कार्रवाई की जा सके. आइजी ने लिखा है कि जांच रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय के चुनाव कोषांग को मिलने के बाद उसे गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग को भी उपलब्ध कराया जायेगा. उल्लेखनीय है कि स्टेट गर्वमेंट के आदेश पर सीआइडी टीम सरकार के आदेश पर राज्य के 88 एनजीओ की जांच कर रही है. इन एनजीओ को एफसीआरए के तहत विदेशी फंड ले रहे हैं सीआइडी ने 30 एनजीओ के विरुद्ध एफसीआरए के दुरुपयोग की जंच रिपोर्ट गर्वमेंट को सौंपी है. सीआइडी ने इन 30 एनजीओ के विरुद्ध सीबीआइ जांच की अनुशंसा की है.