रांची:चाईबासा जेल ब्रेक में फरार नक्सली सहदेव पर इनाम घोषित, पुलिस ने लोगों से नक्सली की गिरफ्तारी में मदद मांगी

रांची: पुलिस ने चाईबासा जेल ब्रेक मामले में फरार कुख्यात प्रतिबंधित संगठन भाकपा-माओवादी के हार्डकोर नक्सली सहदेव महतो उर्फ सुभाष जी के बारे में जानकारी देने वालों को उचित इनाम देने की बात कही है. पुलिस नक्सली के बारे में सूचना देने वालों की पहचान भी गुप्त रखेगी. चाईबासा पुलिस ने इस तरह का पर्चा छपवाकर नक्सली सहदेव महतो के बारे में जानकारी जुटा रही है. पुलिस का परचा जगह-जगह चिपकाया गया है. हजारीबाग जिले के केरेडारी पुलिस स्टेशन एरिया के कुठान गांव का निवासी ई नक्सली सहदेव महतो पर मनोहरपुर पुलिस स्टेशन में मर्डर तथा अन्य पुलिस स्टेशन में डेढ़ दर्जन से अधिक मर्डर व नक्सल संबंधित मामले दर्ज हैं. सहदेव झारखंड पुलिस के लिए आतंकवाद निरोधक कानून पोटा के तहत प्रतिबंधित उग्रवादी है सहदेव वर्ष 2014 की नौ दिसंबर चाईबासा जेल ब्रेक में अपने 15 साथियों के साथ फररा हो गया था. पुलिस जेल ब्रेक कर भाग रहे दो नक्सलियों को मार गिराया था. सहदेव समेत 15 नक्सली भागने में सफल रहे थे. ग्रामीणों ने जेल ब्रेक के तीन माह बाद एक नक्सली की मर्डर कर दी थी. पुलिस के समक्ष बारी-बारी से जेल ब्रेक में फारर हुए तीन नक्सलियों गुड़ा नाग उर्फ डीके नाग, विशु बोदरा व विमल गुडिय़ा ने सरेंडर कर दिया था. पुलिस के जेल ब्रेक में फरार सहदेव समेत 11 नक्सलियों की तलाश है.इनमें सहदेव समेत तीन हार्डकोर नक्सली हैं. पुलिस ने जेल से भागते दो सगे भाई नकस्ली रामविलास ताती व टीपा दास को मार गिराया था. सुखराम हेस्सा पुरती, करण चाकी व जोजो बारी घायल हो गये थे. चाईबासा जेल के बाहरी कैंपस में कैदी वाहन के घुसते ही 15 नक्सली हमला बोल भाग निकले थे. इनमें विमल गुडिय़ा, जॉनसन गंझू, सालुका कायम, चोकरो चाकी, सुभाष उर्फ छोटू गंझू, सूर्यम उर्फ सियाराम, चंद्र हांसदा उर्फ अमित हांसदा, संजय बोदला उर्फ बिरसा बोदरा, विशू बोदरा, सहदेव महतो, गुरा नाग उर्फ डीके नाग, बिंज हांसदा, गुना उर्फ रूईदास हांसदा, माटू बाडिंग व रामवीर पात्रो शामिल थे. जेल ब्रेक में फरार जॉनसन गंझू उर्फ चंदर गंझू को तीन महीने बाद ही मनोहरपुर के रोंगो गांव में ग्रामीणों ने मार दिया था. जॉनसन प्रतिबंधित संगठन भाकपा-माओवादी का स्वयंभू जोनल कमांडर था. ज़नसन पर तब तीन लाख रुपये का इनाम भी रखा गया था. जॉनसन वर्ष 2014 के अगस्त में अपनी पत्नी अनिता गंझू के साथ पकड़ा गया था. जोनल कमाडर जॉनसन पर रेल पटरी उड़ाने, ट्रेन को अगवा करने समेत 39 से अधिक कांड दर्ज थे.