रामगढ़ पुलिस ने रांची से किडनैप युवक को पिठौरिया घाटी से बरामद किया आर्म्स के साथ तीन क्रिमिनल अरेस्ट

  •  भुरकुंडा के युवक का किडनैप कर मर्डर की प्लान विफल
रांची। रामगढ़ पुलिस ने दो क्रिमिनल गैंग की आपसी रंजिश में भुरकुंडा के एक युवक की मर्डर होने की घटना को विफल कर दिया है।पुलिस रांची से किडनैप किये गये एक युवक को सकुशल बरामद कर आर्म्स के साथ तीन क्रिमिनलों को भी अरेस्ट किया है।रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी। एसपी ने बताया कि क्रिमिनल गैंग के मेंबरों ने शुक्रवार को भुरकुंडा के युवक को प्रलोभन देकर रांची बुलाकर स्वीफ्ट कार पर बैठाकर किडनैप कर लिया। रांची से पतरातू आने के क्रम में पिठौरिया घाटी जंगल में उसे कार से उतारकर गोली मारने की तैयारी ही चल रही थी कि पतरातू पुलिस ने उनलोगों को धर-दबोचा। पुलिस ने किडनैप किये गये युवक को सकुशल बरामद कर कार सवार तीन क्रिमिनलों को दबोच लियार लिया। तलाशी के क्रम में एक युवक के पास से एक पिस्टल, 10 कारतूस व तीन मोबाइल बरामद किये गये। गिरफ्तार क्रिमिनलों में राहुल कुमार सिंह, विक्की राम उर्फ विक्की डोम दोनों, सयाल भुरकुंडा व कार ड्राइवर शाहिद अंसारी टिपला भुरकुंडा भुरकुंडा ओपी एरिया का रहने वाला है। एसपी ने बताया कि इनपुट मिलते ही पतरातू एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस एक्टिव होकर ए एक्शन शुरु कर दी। यदि पिठौरिया-पतरातू घाटी में पांच मिनट के बाद पुलिस पहुंचती तो किडनैप किये गये युवक को ये लोग गोली मारकर मर्डर कर देते। एसपी ने बताया कि गैंग के पांच क्रिमिनलों ने मिलकर घटना को अंजाम देने का प्लान तैयार किया था। घटना में संलिप्त अन्य दो क्रिमिनलों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम रेड कर रही है। एसपी ने बताया कि पकड़े गये तीनों क्रिमिनल एक आपराधिक गैंग से संबंध रखता है। युवक को रांची से उठाकर मर्डर करने की योजना बनाने का कारण आपसी रंजिश है। एक दूसरे गैंग के बारे में सूचनाओं का आदान-प्रदान को लेकर युवक की मर्डर करने का प्लान बनाया गया था।