रामगढ़: पुलिस ने क्रिमिनल रियाज को दो पिस्टल और दस गोली के साथ अरेस्ट किया, भेजा गया जेल

रामगढ:पुलिस ने क्रिमिनल रियाज अंसारी को दो पिस्टल व 10 गोली के साथ पतरातू में अरेस्ट कर लिया है.पुलिस एफआइआर दर्ज कर रियाज को जेल भेज दी है.पुलिस अब पुराने केस में उसे रिमांड करेगी. आतंक का पर्याय बन चुके कुख्यात रियाज अंसारी का मुख्य पेशा कोल बिजनसमैन, ट्रांसपोर्टर और बड़े-बड़े कंट्रेक्टरों से रंगदारी वसूलना था.श्रीवास्तव गैंग के रियाज की तलाश कई जिला की पुलिस को थी.एसपी प्रभात कुमार ने प्रेंस कांफ्रेस में अरेस्टिंग की सूचना दी. एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रियाज अंसारी कोलकत्ता में अपना नया ठिकाना बना रखा है.रियाज सोमवार को अपने घर पतरातू के रोचाप आया था.इसी सूचना के आलोक में पुलिस अपना जाल बिछा त्वरित कार्रवाई करते हुए रियाज को दो नाइन एम एम पिस्टल और दस गोली के साथ दबोच ली.एसपी ने बताया कि पुलिस की दबिश बढ़ने पर चार दिन पहले ही श्रीवास्तव गैंग का मिंकू खान कोर्ट में सरेंडर किया है.पुलिस को रियाज से गैंग के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है.पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. श्रीवास्तव के बाद रियाज अंसारी कोयलांचल से अवैध उगाही कर रहा था.रामगढ़ जिला के विभिन्न थाना में रियाज के खिलाफ लगभग तीन दर्जन केस दर्ज है.रियाज के खिलाफ रांची,चतरा,हजारीबाग मेंभी केस दर्ज है.रियाज पुलिस को हमेशा चकमा देकर गायब हो जाता था.