बिहार:राज्यसभा एमपी बशिष्ठ नारायण सिंह तीसरी बार निर्विरोध बिहार JDU प्रसिडेंट चुने गये

निर्वाचन का ऐलान आज राज्य परिषद की बैठक में होगा पटना:राज्यसभा एमपी बशिष्ठ नारायण सिंह गुरुवार को तीसरी बार बिहार जेडीयू के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये.श्री सिंह ने 11 सेट में अपना नॉमिनेशन पार्टी के निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार के समक्ष भरा.जेडीयू के 11 लीडरों‍‍ ने उनके नाम का प्रस्ताव किया. बशिष्ठ नारायण सिंह ने सुबह 11 बजे पार्टी ऑफिस में अपना नॉमिनेशन दाखिल किया.उनके नाम के प्रस्तावकों में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, राज्य सभा सदस्य व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) रामचंद्र प्रसाद सिंह, उद्योग मंत्री श्याम रजक, चंदन कुमार सिंह, औरंगाबाद के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, विनोद कुमार राय, आनंद किशोर सिंह, किरण रंजन, पटना ग्रामीण के जिलाध्यक्ष अरुण मांझी और सारण के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम शामिल थे. बशिष्ट नारायण सिंह के JDU State President पद पर उनके निर्विरोध निर्वाचन का ऐलान शुक्रवार को राज्य परिषद की बैठक में किया जायेगा. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सीएम नीतीश कुमार भी शामिल होंगे.हलांकि ऐलान की केवल औपचारिकता शेष है. बशिष्ट नारायण सिंह के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर उन्‍हें बधाई देनेवालों का तांता लगा हुआ है. वह सीएम नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले लीडरों में हैं. बशिष्ठ नारायण सिंह (71) 30 नवंबर 2010 से ही जदयू के प्रदेश अध्यक्ष हैं. अभी वह राज्यसभा मेंबर भी हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए दिन के एक बजे तक नॉमिनेशन दाखिल किया जाना व शाम पांच बजे तक नॉमिनेशन वापस लिया जाना था. बशिष्ठ नारायण सिंह को छोड़कर किसी और ने नॉमिनेशन दाखिल नहीं किया. ऐसे में वे निर्विरोध जदयू के प्रदेश अध्यक्ष चुन लिये गये.