नई दिल्ली: राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मवारी ली, मोदी व स्मृति को दी बधाई

नई दिल्ली: कांग्रेस प्रसिडेंट राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार की जिम्मवारी ली है. राहुल ने पार्टी ऑफिस में मीडिया से बातचीत में कहा कि यह दो विचारधाराओं की लड़ाई है. हम दो अलग-अलग सोच हैं, लेकिन यह मानना पड़ेगा कि इस इलेक्शन में नरेंद्र मोदी और बीजेपी जीते हैं. मैं उन्हें बहुत-बहुत बधाई देता हूं. उन्होंने अपने परंपरागत गढ़ अमेठी में हार को स्वीकार करते हुए स्मृति इरानी को जीत की बधाई दी. हलांकि अमेठी में उस समय रिजल्ट की घोषणा नहीं हुई थी. राहुल गांधी ने चुनाव नतीजों को लेकर किसी तरह का सवाल उठाने से इनकार करते हुए कहा कि मैं देश के लोगों के निर्णय पर किसी तरह का सवाल नहीं उठाना चाहता. मैं जनादेश का पूरा सम्मान करता हूं. बेरोजगारी और इकॉनमी जैसे मुद्दों को तरजीह देने को गलती के सवाल पर राहुल ने कहा कि आज मैं यह नहीं कहना चाहता हूं. यह इस बात का समय नहीं है. कुछ भी हो जाये प्यार से ही दूंगा जवाब मीडिया के सवाल के सवाल के जबाव में राहुल ने कहा कि पार्टी की हार की शत-प्रतिशत जिम्मेदारी मैं लेता हूं. कांग्रेस की राजनीति को पॉजिटिव करार देते हुए कहा राहुल ने कहा कि कि बहुत लंबा कैंपेन था और मैंने एक लाइन रखी थी कि मेरे ऊपर जो भी गलत शब्द इस्तेमाल किये जाये, मैं प्यार से जवाब दूंगा. चाहे कुछ भी हो जाए, मैं जवाब में प्यार से ही बोलूंगा.