Jharkhand: बीजेपी की लिस्ट में झरिया से रागिनी व बाघमारा से ढुल्लू का सिंगल नाम,सीएम सूची के साथ दिल्ली पहुंचे

  • धनबाद से राज सिन्हा नंबर वन
  • सत्येंद्र कुमार का भी नाम दिल्ली पहुंचा
  • कैडिडेंट की लिस्ट से मेयर का नाम कटा
रांची: सीएम रघुवर दास व चुनाव प्रभारी ओम प्रकाश माथुर Jharkhand Assembly Election 2019 के बीजेपी कैंडिडेटों की लिस्ट लेकर गुरुवार को दिल्ली पहुंच गये हैं. सीएम के साथ झारखंड बीजेपी अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी दिल्ली में हैं. दिल्ली में झारखंड के बीजेपी प्रत्याशियों के चयन को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है.झारखंड बीजेपी की चुनाव समिति की बुधवार को हुई बैठक में सभी विधानसभा सीटों के कैंडिडेटों के नाम पर डिटेल चर्चा हुई. बीजेपी सभी 81 सीटों के कैडिडेटों के नाम पर चर्चा की है. पार्टी लगभग 65 सीटों पर कैंडिडेटों की लिस्ट बनाकर दिल्ली ले गयी है. सीएम व चुनाव प्रभारी समेत अन्य लीडर बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक करेंगे. बैठक में बीजेपी के झारखंड के एमपी भई भाग लेंगे. बैठक में विधानसभावार प्रत्याशियों पर सहमति बनाने की कोशिश की जायेगी. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति के साथ झारखंड के शीर्ष नेताओं की बैठक आठ नंबर को संभावित है. इस बैठक में यदि किसी सीट पर ज्यादा विवाद की स्थिति नहीं बनीं तो आठ नवंबर को ही पार्टी के संसदीय बोर्ड झारखंड के आधे से अधिक सीटों के कैडिडेट का नाम का एलान कर सकती है. रांची में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा की अध्यक्षता में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में सभी 81 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हुई है.चुनाव समिति ने रायशुमारी में आए नामों के साथ-साथ विभिन्न माध्यमों से विधानसभावार आये नामों पर विचार कर एक लिस्ट बनाकर सेट्रल लीडरशीप को बुधवार दोपहर ही फैक्स के माध्यम से भेजकर अवगत करा दिया था. बताया जाता है कि प्रदेश बीजेपी की लिस्ट में 25 से अधिक सीटिंग एमएलए का सिंगल नाम भेजा गया है. लिस्ट में हाल में बीजेपी में ज्वाइन करने वाले एमएलए की नाम को भी प्रमुखता दिया लगबघ 20 सीटिग सीट पर परजेंट एमएलए के अलावा दो-तीन अन्य नामों की लिल्ट दिल्ली गयी है. प्रदेश चुनाव समिति ने प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, सीएम रघुवर दास और प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह को कैंडिडेट के सलेक्शन के लिए निर्णय लेने के लिए अधिकृत कर दिया है. झरिया से संजीव की वाइफ रागिनी व बाघमारा से एमएलए ढुल्लू का सिंगल नाम सिंदरी में फूलचंद के अलावे कई और नाम निरसा में गणेश मिश्र के साथ अर्पणा व अनिता पर रेस में बताया जाता है कि बीजेपी की स्टेट कमेटी की बैठक में जो लिस्ट बनी है उसमें झरिया विधानसभा से सीटिंग एमएलए संजीव सिंह की वाइफ रागिनी सिंह का नाम है. संजीव अभी अपने चचेरे भाई नीरज मर्डर केस में जेल में बंद है इस कराण पार्टी उनकी वाइफ रागिनी सिंह को मैदान में उतारेगी. बाघमारा के लिए ढुल्लू महतो के अलावा और किसी ने दावेदारी नहीं की थी. साथ ही सभी मंडल अध्यक्ष व जिला कमेटी ने बाघमारा के लिए सिर्फ ढुल्लू महतो का नाम भेजा था. बीजेपी की लिस्ट में धनबाद के लिए सिटिंग एमएलए राज सिन्हा का नाम नंबर वन पर है. राज सिन्हा के खिलाफ पार्टी के जिला लेवल के लीडर मोरचाबंदी कर रहे हैं. पब्लिक फीडबैक व बीजेपी संगठन राज सिन्हा के पक्ष में हैं. एमपी पीएन सिंह अपने बेटे प्रशांत सिंह को चुनाव लड़ाना चाहते हैं. हलाकि रांची की बैठक मे एमपी के बेटे के नाम पर चर्चा भी नहीं हो सकी. धनबाद से पार्टी की लिस्ट में जियाडा डायरेक्टर सत्येंद्र कुमार का नाम भी दिल्ली भेजा गया है. सत्येंद्र कुमार बीजेपी युवा मोरचा के अध्यक्ष व बीजेपी जिला अध्यक्ष भी रहे चुके हैं. सत्येंद्र कुमार बीजेपी से स्थापना काल से ही जुड़े हुए हैं.  पार्टी ने अभी तक सत्येंद्र कुमार को कभी चुनाव मैदान में नहीं उतारा है. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल का नाम रांची में ही छंट गया है. बीजेपी ने मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल को कोल्हान प्रमंडल का चुनाव प्रभारी बनाया है. मेयर अब खुद की चुनाव लड़ने के बजाय चुनाव लड़वायेंगे. धनबाद से युवा नेता अमरेश सिंह भी मजबूत दावेदार हैं. अमरेश के पक्ष में भी कई लीडर लॉबिंग कर रहे हैं. सिंदरी व निरसा में ज्यादा माथापच्ची बीजेपी में सिंदरी व निरसा को लेकर काफी किचकिच है. निरसा से पिछले बार काफी कम मतों से पराजित बीजेपी प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्र के खिलाफ लोकल लेवल पर मोरचाबंदी है. बीजेपी की इंटरनल रिपोर्ट श्री मिश्र के खिलाफ है. यहां से श्री मिश्र के अलावा एक्स मिनिस्टर अर्पणा सेनगुप्ता व मुखिया अनिता गोराई का भी नाम है. ज्यादा विवाद होने पर बीजेपी लीडरशीप एक्स मिनिस्टर अर्पणा सेनगुप्ता पर दांव अजमा सकती है. सिंदरी में सीटिंग एमएलए फूलचंद मंडल अपनी जगह बेटे धरनीधर मंडल को बीजेपी कैंडिडेट बनवाना चाह रहे हैं. जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष इंद्रजीक महतो फूलचंद मंडल के लिए कांटा बने हुए हैं. टाइगर फोर्स के जिला अध्यक्ष धर्मजीत सिंह भी सिंदरी से मजबूत दावेदार हैं. नंदलाल अग्रवाल व शरत दुदानी भी सिंदरी से बीजेपी के टिकट की रेस में हैं. बीजेपी टुंडी सीट अपनी सहयोगी दलआजसू के लिए छोड़ेगी. अभी यहां से आजसू के ही एमएलए हैं. टुंडी सीट से गिरिडीह के एक्स एमपी रवींद्र पांडेये अपने बेटे के टिकट के लिए लॉबिंग कर रहे हैं. यहां से प्रदीप अग्रवाल, राम प्रसद महतो समेत अन्य लीडर टिकट के लिए जोर लगा रहे हैं.