झारखंड:रघुवर सरकार ने वास्तव में विकास का काम किय है तो ब्रांडिंग पर करोड़ों क्यों लूटा रही है: तेजस्वी

रांची में युवा आरजेडी की 'जनाक्रोश रैली' में गरजे तेजस्वी रांची:बिहार के एक्स डिप्टी सीएम व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि डबल इंजन का दम भरने वाली बीजेपी का एक इंजन अपराध तथा दूसरा भ्रष्टाचार का है.उन्होंने कहा कि सरकार ने अगर वास्तव में विकास का काम किया है, तो वह ब्रांडिंग पर करोड़ों क्यों लूटा रही है. तेजस्वी रविवार को प्रदेश युवा राजद की ओर से रांची स्थित हरमू मैदान में आयोजित 'जनाक्रोश रैली' को संबोधित कर रहे थे. तेजस्वी ने 'भाजपा सरकार भगाओ, झारखंड बचाओ' का नारे के सात राज्य में विपक्षी महागठबंधन पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि आरजेडी महागठबंधन का पक्षधर रहा है. लोकसभा चुनाव की तरह झारखंड विधानसभा चुनाव में बिखराव की स्थिति नहीं होनी चाहिए. यह चुनाव नहीं, चुनौती है, जो राज्य को एक नई दिशा देगा. हम मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे. उन्होंने दावा किया कि आरएसएस के इंटर्नल सर्वे में बीजेपी के लिए झारखंड की स्थिति अच्छी नहीं बताई गई है. इससे रघुवर दास की सरकार इससे परेशान है. तेजस्वी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार पर भी प्रहार करते हुए कहा कि देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है. पिछले 70 वर्षों में ऐसी स्थिति नहीं हुई, जो इस सरकार के 70 महीने के कार्यकाल में हुआ. हर भारतीय के खाते में 15-15 लाख रुपये डालने, हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने, विदेशों में काला धन लाने आदि की बात जुमला साबित हुआ है. पिछले पांच सालों में छोटे-छोटे कारखाने बंद हो गये. बेरोजगारी का ऐसा आलम पहले कभी नहीं था.सरकार के लिए यह कोई मुद्दा नहीं है. मुद्दा है तो बस मंदिर-मस्जिद, कश्मीर, पाकिस्तान और इमरान. अब सरकार एनआरसी (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस) के पीछे पड़ी है. तेजस्वी ने चिन्मयानंद, राम रहीम और आशा राम बापू के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि योगी युवाओं से कहते हैं, डिग्री के पीछे मत भागो। फिर कोई बताए, युवा कहां जाएं, क्या करें. बेटे को बीमार पिता से मिलने को क्या सरकार से लेनी होगी अनुमति तेजस्वी ने कहा कि मौसम खराब रहने के कारण वह शनिवार को देर से रांची पहुंचे. जेल प्रशासन ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से शनिवार को तीन लोगों को मिलने का आदेश दे रखा .। जेल मैन्युअल के मुताबिक विशेष परिस्थिति में किसी भी सजायाफ्ता से उसके फैमिली मेंबर को मिलने की इजाजत दी जा सकती है, ढारखंड गर्वमेंट के इशारे पर एक बेटे को बाप से मिलने और उनसे आशीर्वाद लेने की अनुमति नहीं मिली.सूत्रों से जानकारी मिली, बिना सरकार की अनुमति के नहीं मिल सकता. तो क्या एक बेटे को अपने बीमार पिता से मिलने के लिए रघुवर दास की अनुमति लेनी होगी. हलांकि रविवार को तेजस्वी को अपने पिता से मुलाकात हो गयी. हम शेर के बेटे हैं डरेंगे नहीं जेल भेज दो या दे दो फांसी उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को जब भाजपा अपनी शर्तों पर नहीं झुका सकी, तो सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. जब लालू यहां भी नहीं माने, तो परिवार के एक-एक सदस्यों पर मुकदमा दायर कर दिया, ताकि लालू घबरा जाएं. खुद मेरे ऊपर 35 मुकदमे हैं. लालू शेर हैं और हम उनके बेटे. हम पलटू चाचा (बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार) नहीं हैं, जो सत्ता के लिए पलट जाएं. बीजेपी चाहे तो जेल भेजे या फांसी पर चढ़ा दे, वे राजद की नीति और सिद्धांतों से पलटने वाले नहीं हैं.सभा को झारखंड आरजेडी के प्रभारी एक्स सेंट्रल मिनिस्टर जयप्रकाश नारायण यादव, झारखंड आरजेडी अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, प्रदेश युवा अध्यक्ष अनिल यादव, एक्स एमपी घूरन राम, एक्स एमएलए संजय यादव, सत्यानंद भोक्ता, सुरेश पासवान, सुभाष यादव आदि ने संबोधित किया,. तेजस्वी रिम्स में अपने पिता लालू से मिले,कहा- बेल मिली तो अच्छे हॉस्पीटल में जाकर बेहतर इलाज करायेंगे रांची: बिहार के एक्स डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव जेल प्रशासन से विशेष अनुमति पर रविवार को रांची के रिम्स में अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद रिम्स में अपना इलाज करवा रहे हैं. नियम के तहत उनसे शनिवार को मुलाकात किया जा सकता है. जेल प्रशासन से विशेष अनुमति के आधार पर तेजस्वी यादव आज रविवार को लालू यादव से मिलने पहुंचे थे. तेजस्वी ने बताया कि शनिवार को मिलने का दिन होता है लेकिन विमान के देर से पहुंचने की वजह से हम लोग शनिवार को नहीं मिल पाए. इसी को देखते हुए परिवार के सदस्य होने के नाते जेल मैनुअल के प्रावधान के अनुसार हम लोगों ने जेल प्रशासन से विशेष अनुमति ली है.इसी आधार पर आज लालू प्रसाद से मुलाकात किया है. पिता से मुलाकात के बाद तेजस्वी ने बताया कि लालू के स्वास्थ्य के आधार पर बेल के लिए कोर्ट में पिटिशन डाला गया. अगर बेल हो जाता है तो हम लोग उन्हें बेहतर इलाज के लिए अच्छे अस्पताल ले जा सकते हैं.उन्होंने झारखंड विधानसभा चुनाव पर कहा कि जल्द ही गठबंधन पर फैसला होगा. पार्टी द्वारा इसकी जानकारी दी जायेगी.उन्होंने पीओके में भारतीय सेना की कार्रवाई पर तेजस्वी ने कहा कि हम और हमारी पार्टी हमेशा सेना के साथ रही है. सेना को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए.