पंजाब: शर्म सैम पित्रोदा को नहीं राहुल गांधी को आनी चाहिए, 84 दंगे के एक दोषी को फांसी के फंदे तक पहुंचाया, शेष को भी जल्द दिलाएंगे सजा: पीएम

बठिंडा: बठिंडा में प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सिख विरोधी दंगे पर कांग्रेस के सैम पित्रोदा के 'हुआ तो हुआ' बयान पर कांग्रेस प्रसिडेंट राहुल गांधी पर हमला बोला है. मोदी ने कहा कि राहुल गांधी अब कहते हैं कि उनके गुरु सैम पित्रोदा को अपने बयान के किए शर्म आनी चाहिए और माफी मांगनी चाहिए. मैं कहता हूं शर्म पित्रोदा को नहीं राहुल गांधी को आनी चाहिए. मोदी ने कहा कि 21वी शताब्दी में विश्व की सबसे बड़ी ताकत बनाने के लिए मजबूत सरकार चाहिए. लोकसभा के सिक्स फेज तक हुए वोटिंग में कांग्रेस की बुरी हार तय है. कांग्रेस को 50 सीटें भी नहीं मिलने जा रही है. मोदी बटिंडा में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. मोदी ने पंजाबी में अपने भाषण की शुरूआत पंजाबी में करते हुए कहा, भाई जी किवें हो, किवें है परिवार. पीएम कहा कि करतारपुर साहिब कांग्रेस की गलती के कारण पाकिस्तान में चला गया. कांग्रेस के नेताओं ने ध्यान दिया होता तो श्री करतारपुर साहिब का क्षेत्र भारत में होता. हम इसके लिए कदम बढ़ाएंगे. हम पाकिस्तान जा रहा नदियों का पानी भी रोकेंगे. इसके लिए प्रबंध किए जा रहे हैं. आपने पांच वर्ष पहले जो मजबूत सरकार बनाई उसका काम आज आपके सामने हैं. आज पूरी दुनिया में भारत नहीं बुलंदी है. इसके गवाह दुनियाभर में बसे पंजाबी भी. भारत को मजबूत ताकत बनाने के लिए फिर एक बार मजबूत सरकार बनाने की है। कांग्रेस देश में 50 सीट पाने के लिए संघर्ष कर रही है. कांग्रेस के पास नेता कन्फ्यूज्ड है. कांग्रेस की नीतियां बनाने वाले नामदार के गुरु ने 84 दंगों पर जो कहा उस पर पूरे देश में प्रतिक्रिया हुई है. नामदार के ये खास अमेरिका से आए हुए गुरु ने कहा कि 84 में जो हुआ तो हुआ. यह कांग्रेस की सोच व अहंकार को दर्शाता है. मोदी ने कहा कि मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि वह कब तक हमारे जख्मों पर नमक छिड़केगी. नामदार अब कह रहे हैं कि जो कुछ उनके गुरु (सैम पित्रोदा) ने कहा है उनको उस पर शर्म आनी चाहिए. वह गुरु को डांटने का दिखावा कर रहे हैं. शर्म नामदार को आनी चाहिए. 1984 सिख विरोधी दंगों को 34 साल हो गये. दंगा पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पाया. दंगा पीड़ितों को हमारी सरकार ने न्याय दिलाया. कांग्रेस ने दंगा के गंभीर गंभीर आरोप वालों को केंद्र में मंत्री बनाया.पंजाब का प्रभारी बनाया गया. विरोध होने पर पंजाब का प्रभारी पद से हटाया और फिर उसी व्यक्ति को मध्य प्रदेश का सीएम बना दिया. नामदार जब अपने दरबारियों को डांटते हैं तो इसका मतलब क्या होता है.1984 में जो कुछ हुआ उसने इन्सानियत को तार-तार कर दिया. मैंने आपसे न्याय की लड़ाई लड़ने का वादा किया था. बादल साहब के आशीर्वाद से एक को फांसी के फंदे तक पहुंचाया है.जो बचे हैं वह भी ज्यादा दिन बाहर नहीं रह पायेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली कांग्रेस सरकारों ने 1984 के सिख दंगों की जांच के लिए सिर्फ कमिटी और कमिशन बनाए और इतने गंभीर मामले को रफा-दफा करते रहे. कांग्रेस की एक और एतिहासिक गलती है.कांग्रेस ने 1947 में बंटवारा तो करवा दिया, लेकिन करतारपुर साहिब को पाकिस्तान में जाने दिया. यह कांग्रेस की असंवेदनशीलता का प्रतीक है. आज हम कॉरीडोर बनाने का काम कर रहे हैं और कांग्रेस के लोग पाकिस्तान का गुणगान कर रहे हैं. रैली को एक्स सीएम प्रकाश सिंह बादल, शिअद के प्रधान सुखबीर बादल, बीजेपी के प्रदेश प्रधान श्वेत मलिक और बठिंडा से शिअद के प्रधान हरसिमरत कौर जगमीत बराड़ सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया.