पंजाब: पित्रोदा को फोन कर कहा आपको शर्म आनी चाहिए, 84 दंगे के बयान पर देश से माफी मांगें: राहुल

चंडीगढ़: कांग्रेस प्रसिडेंट राहुल गांधी ने 1984 के दंगों के मामले में सैम पित्रोदा द्वारा की गई टिप्पणी को शर्मनाक बताया है. पित्रोदा ने 1984 के दंगे पर जो कुछ कहा वह गलत था. मैंने फोन कर उनको कहा कि आपको ऐसी टिप्पणी पर शर्म आनी चाहिए. आपको ऐसी टिप्पणी के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए. राहुल पंजाब के होशइयापुर व खन्ना में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. राहुल ने कहा कि मोदी जी पांट साल पहले पीएम बने और तीन-चार वायदे किये थे जिसमें एक भी वादे को पूरा नहीं किया. बेरोजगारी मिटाने का वादा किया था, लेकिन रोजगार वालों को भी बेरोजगार बना दिया. 56 इंच का सीने वाला कहता था सभी के खाते में 15 लाख आएंगे, लेकिन यह वादा भी पूरा नहीं हुआ नोटबंदी अगर काले धन के खिलाफ लड़ाई थी तो गरीब लाइन में क्यों दिखे. उन्होंने कहा की गरीबों के स्तर ऊंचा उठाने के लिए उन्होंने अर्थशास्त्रियों को बुलाया और न्याय स्कीम बनाई. मोदी ने लाखों करोड़ रुपया अडानी, अंबानी जैसे कुछ उद्योगपतियों को दिया, लेकिन कांग्रेस सरकार गरीब के खाते में पैसे डालेगी.पार्टी ने निर्णय लिया कि लाखों करोड़ रुपया पांच करोड़ महिलाओं के खाते में जायेगा. यह न्याय योजना के तहत हो पायेगा. कांग्रेस की गर्वमेंट आने पर गरीबों की जिंदगी बदल जायेगी. न्याय योजना गरीबों के लिए बहुत उपयोगी होगी. इसके तहत हर वर्ष गरीबों के खाते में 72 हजार रुपये आयेंगे. न्याय योजना गरीबी के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक है. यह सिर्फ गरीबों के उत्थान के लिए नहीं, बल्कि हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को चालू करने की योजना है. सरकार आने पर मनरेगा के तहत अभी तक मजदूरों को 100 दिन काम मिलता है, उसे बढ़ाकर 150 दिन किया जायेगा. कांग्रेस प्रसिडेंट ने कहा कि नोटबंदी के बाद मोदी ने गरीबों व छोटे व्यापारियों की जेब से पैसा निकालकर अनिल अंबानी की जेब में डाल दिया. भारत की अर्थव्यवस्था इससे पूरी तरह से नष्ट हो गई. इससे बेरोजगारी पैदा हो गई. 22 लाख सरकारी नौकरियां खाली पड़ी हैं. 10 लाख युवाओं को पंचायतों में रोजगार मिलेगा, लेकिन पंचायत व्यवस्था को तो नरेंद्र मोदी की सरकार ने चौपट करके रख दिया.बीजेपी कहती है कि कांग्रेस ने किसानों के कर्ज नहीं माफ किए हैं. किसानों के कर्ज के साथ-साथ कांग्रेस ने एमपी के एक्स सीएम शिवराज सिंह चौहान के परिवार के भी कर्ज माफ किए हैं. इसका प्रूफ भी दिया है. राहुल ने कहा कि पंजाब हरित क्रांति का केंद्र रहा है. किसान देश को भोजन देता है. जहां भी हमारी सरकार बनी, वहां किसानों का कर्ज माफ किया गया. जो वादा किया उसे पूरा किया गया. हमने किसानों का कर्ज माफ करके दिखाया. यूपीए के समय एमएसपी बढ़ती रहती थी। मोदी ने फसलों का सही दाम नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर देश का कोई किसान कर्जा न लौटने के लिए जेल में नहीं डाला जायेगा. प्रधानमंत्री देश का मालिक नहीं होता, बल्कि यहां का किसान, मजदूर, महिलाएं देश के मालिक होते हैं. मोदी ने रेलवे बजट बंद किया, लेकिन हम रेल बजट के साथ-साथ किसान के लिए भी अलग से बजट पेश करेंगे. बजट में किसान को बता देंगे किया उसे क्या मिलेगा.पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि वह भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और देश की सुरक्षा की बात करते हैं. मैं दावा करता हूं, प्रधानमंत्री जहां चाहें और जिस विषय पर चाहें, मुझे डिवेट कर लें. पीएम 15 मिनट नहीं रुक पायेंगे. मोदी संसद में राफेल के मुद्दे पर मुझे आंख नहीं मिला पाते थे. पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस घोषणा पत्र में किए गए वादों को एक-एक कर पूरा किया जा रहा है. कांग्रेस का मुख्य मुद्दा रोजगार है. राज्य में चार जॉब फेयर लगा चुके हैं. वह एक महकमा बनाने जा रहे हैं, जो विदेश जाने वाले बच्चों की मदद करेगा मंडी गोबिंदगढ़ में 600 इंडस्ट्री थी, जो अकाली राज में 18 रह गई थी. कांग्रेस सरकार आने के बाद अब नई इंडस्ट्री पॉलिसी के चलते नई इंडस्ट्री भी आ रही हैं. अमरिंदर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जात-पात की राजनीति करके देश के सेकुलर सिस्टम को तोड़ना चाहता है. देश को इसे बचाने की जरूरत है, क्योंकि यह देश का भविष्य बनाने का चुनाव है.मोदी को क्या पता है कि सेना क्या होती है. मोदी ने सेना में कौन सी नौकरी की है. मैंने सेना में नौकरी की है. मुझे अच्छी तरह से पता है सेना क्या होती है. मैंने सन् 1965 की लड़ाई भी लड़ी है.