बिहार:सुपौल में रौब दिखा रहे दारोगा को पब्लिक ने दौड़ाकर पीटा,पुलिस लाठी चार्ज,कई घायल,रोड जाम

सुपौल:जिले के छातापुर पुलिस स्टेशन एरिया में मंगलवार को पुलिस का रौब दिखा रहे दारोगा (सब इंस्पेक्टर) को पब्लिक की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी.सब इंस्पेक्टर की पिटाई से नाराज पुलिस वालों ने लोगों को घर में घुसकर पीटा. पुरुष व महिलाओं पर जमकर लाठियां बरसायी. पुलिस लाठी चार्ज में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये.पुलिस ज्यादती से गुस्साये लोगों ने रोड जाम कर किया. एसडीएम व एसडीपीओ के आश्वासन पर जाम हटा. बताया जाता है कि चुन्नी मोड़ के समीप सोमवार की देर शाम एक बाइक के धक्के से एक लोकल बच्ची जख्मी हो गयी. परिजनों ने घायल को इलाज के लिए तत्काल पीएचसी पहुंचाया. पीड़ित के परिजनों ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया.पेट्रोलिंग से लौट रही पुलिस बाइक चालक को कस्टडी में लेकर पुलिस स्टेशन ले गयी. बाइक के धक्के से जख्मी बच्ची को बेहतर इलाज हेतु बाहर रेफर कर दिया गया. पीड़िता के परिजन व बाइक चालक के लोगों के बीच समझौते की बात चलती रही थी पुलिस को कोई कंपलेन नहीं दी गयी. पुलिस ने बाइक सवार को छोड़ दिया. पुलिस मंगलवार को जब गांव में बाइक को लेने पहुंची तो पीड़िता के परिजन उलझ गये. आक्रोशित लोगों ने पुलिस को लाठी डंडे के साथ ने खदेड़ दिया. ग्रामीणों ने एसएच को चुन्नी मोड के समीप जाम कर दिया.थानाध्यक्ष स्वयं महिला पुलिस के जवानों को लेकर जाम हटाने पहुंचे परंतु पीड़ित व पुलिस के बीच फिर फिर झड़प हो गयी. थानाध्यक्ष राघव शरण उग्र हो गये और लाठी चलाना शुरु किया. ग्रामीण टूट पड़े और थानाध्यक्ष राघव शरण की जमकर पिटाई कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई कर जमकर लाठियां भांजी, जिसमें तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये.जख्मी दो पुरुष सहित एक महिला को इलाज के लिए पीएचसी लाया गया जिन्हें बेहतर इलाज हेतु अन्यत्र भेजा गया.आक्रोशित लोगों ने फिर एसएच को ब्लॉक चौक के समीप जाम कर उग्र प्रदर्शन कर थानाध्यक्ष सहित दोषी पुलिस पर कार्रवाई की मांग करने लगे. मौके पर पहुंचे एसडीएम व डीएसपी ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. आक्रोशित लोगों ने जिबछपुर में सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. सीनीयर अफसर मौके पर पहंच जाम हटावाया.