यूपी: प्रियंका ने अमेठी के गौरीगंज में प्रचार कर रहे कांग्रेस वर्कर वसीम की साइकिल के पेंच कसे, साथ में सेल्फी खिंचवायी

अमेठी: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मंगलवार को अपने व पार्टी प्रसिडेंट राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र में अमेठी के गौरीगंज में चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी कार्यकर्ता की वसीम की खराब साइकिल की पेंच कसकर ठीक की. वसीम के साथ सेल्फी खिंचवायी और उसका मोबाइल नंबर लिया. प्रियंका मंगलवार को गौरीगंज में चुनाव प्रचार कर रही थीं. प्रियंका का काफिला रोड से गुज रहा था तो उन्होंने एक कांग्रेस कार्यकर्ता को अपनी साइकिल ठीक करते देखा. प्रियंका अपनी काफिला रुकवाकर गाड़ी से उतरीं और पार्टी कार्यकर्ता की साइकिल के पेंच कसने लगी. पेंच कसने से साइकिल ठीक हो गयी. प्रियंका ने कांग्रेस कार्यकर्ता वसीम के साथ सेल्फी भी खिंचवायी. कांग्रेस कार्यकर्ता वसीम सरिया व्यवसायी है. वसीम के पास दो ट्रक भी हैं. राहुल गांधी की चुनाव प्रचार के लिए वसीम ने अभी अपना व्यवसाय संबंधियों के हवाले कर रखा है. अमेठी टाउन निवासी वसीम की मां जरीना बानो टाउन एरिया की चेयरमैन रह चुकी हैं. वसीम के पिता मुन्ना पहलवान भी पहले अमेठी में कांग्रेस के प्रचार के लिए साइकिल पर ही निकलते थे. वसीम को जिला प्रशासन से सात दिन की चुनाव प्रचार की अनुमति मिली है. वसीम बिना अन्न खाये ही राहुल के प्राचर में लगे हैं. प्रचार के दौरान वसीम सिर्फ फल खाते हैं. वसीम ने कहा कि प्रियंका गांधी उनकी साइकिल की पेंच कसी. साथ में सेल्फी ली और उसका मोबाइल नंबर लिया. वसीम का कहना है कि वह चाहते हैं कि राहुल गांधी को अमेठी लोकसभा सीट पर पांच लाख वोटों से जीत मिले.