यूपी:प्रियंका गांधी ने ट्यूमर से पीड़ित बच्ची को प्राइवेट जेट से दिल्ली भेजी, एम्स कराया एडमिट

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने एक ट्यूमर पीड़िता बच्ची को बचाने न पहल करते हुए उसे प्रयागराज से एक प्राइवेट जेट से दिल्ली भेजा. बच्ची को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ( एम्स) में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है. मासूम का एम्स में इलाज चल रहा है. प्रियंका गांधी की ही पहल पर ही उस बच्ची को प्रयागराज के कमला नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया था. प्रियंका गांधी रायबरेली में चुनाव प्रचार कर रही थीं इसी दौरान लोगों से मिलने के दौरान उन्हें इस बीमार बच्ची के बारे में पता चला था. वहां के रहने वाली दो वर्षीया अंशु को ट्यूमर हो गया था. प्रियंका को बताया गया कि बच्ची के पिता आर्थिक कमजोरी के कारण बेटी का इलाज नहीं करा पा रहा है. प्रियंका गांधी ने प्रयास करके उसको प्रयागराज के कमला नेहरू अस्पताल में भर्ती करवा दिया था.वहां अंशु की तबीयत सुधरने की बजाए और बिगड़ने लगी और डॉक्टरों ने उसे बाहर ले जाने की सलाह दे दी थी.उसकी हालत बेहद गंभीर थी और डॉक्टरों को लगा कि वह जीवित नहीं रहेगी. इसके बाद प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार शाम इस बच्ची को एम्स दिल्ली के लिए एयरलिफ्ट कराने में मदद की. प्रियंका ने एक निजी विमान के माध्यम से लड़की और उसके परिवार को दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भेजा. प्रियंका ने उस वक्त प्रयागराज में चुनाव प्रचार कर रहे कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला को कहा कि दिल्ली में लड़की का बेहतर इलाज करवाने में मदद करें.इसके बाद पीड़ित बच्ची को रात में ही पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन व कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल विशेष विमान से लेकर दिल्ली एम्स पहुंच गये.एक्स सेंट्रल मिनिस्टर राजीव शुक्ला ने बच्ची और उसके माता-पिता के साथ मोहम्मद अजहरुद्दीन और हार्दिक पटेल को दिल्ली भेजा जहां उसका इलाज शुरु हो गया है.