धनबाद:कोयलांचल के चर्चित कोल कारोबारी व बिजनसमैन मैनेजर राय बीजेपी में शामिल

झारखंड,बिहार से लेकर यूपी तक रहे हैं चर्चित इलिगल कोल कारोबार को लेकर पहले दर्ज होते रहे हैं एफआइआर धनबाद:कोयलांचल के चर्चित कोल कारोबारी व बिजनसमैन मैनेजर राय बीजेपी में शामिल हो गये हैं. पहले कोल कारोबार में रहे मैनेजर राय अब खुलकर भाजपा की राजनीति करेंगे.बीजेपी के जिला ऑफिस में शुक्रवार को जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह ने मैनेजर राय को बीजेपी की मेंबरशीप दिलायी.मौके पर बीजेपी के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्र,जिला महामंत्री संजय झा,मीडिया प्रभारी मिल्टन पार्थ सारथी,मानस प्रसून,कमलेश मिश्रा समेत अन्य मौजूद थे. गणेश मिश्र ने कहा कि मैनेजर राय पूर्व से ही पार्टी के समर्थक एवं वोटर भी रह चुके है.उन्होंने पूर्व में ही पार्टी से जुड़ने की इच्छा जताई थी.आज विधिवत रूप से उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली है. उन्होंने बताया पार्टी के विस्तार को लेकर लगातार सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है.सदस्यता अभियान के दौरान कई लोग निरसा क्षेत्र से पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर चुके है. मैनेजर राय के पार्टी में शामिल होने से पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी.मैनेजर राय नेकहा कि पीएम नरेंद्र मोदी,पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह,सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए है.बीजेपी गर्वमेंट में जिस तेजी के साथ चमुखी विकास हो रहे है,उसे और गति देने का प्रयास पार्टी का एक कार्यकर्ता होने के नाते करेंगे. उन्होंने कहा कि जिनकी सोच जिस पार्टी में होती है वह उसका दामन थामता है.हमारी सोच भाजपा में शामिल होने की थी.आज पार्टी ने यह अवसर प्रदान किया है.पूरी निष्ठा के साथ संगठन को आगे लेकर जाने का प्रयास करेंगे. एसपी रेजी डुंगडुंग, अनिल पाल्टा व सुमन गुप्ता ने कसा था शिकंजा बीजेपी ऑफिस में पार्टी नेताओं ने फूल माला के साथ समाज सेवी,उद्योगपति संबोधन कर मैनेजर राय को बीजेपी की मेंबरशीप दिलायी.मैनेजर राय धनबाद के लिए जाना-पहचाना नाम है.लगभग दो दशक पहले जिले में कोयले के लीगल व इलिगल कारोबार में मैनेजर राय की तूती बोलती थी. कोयला राजधानी धनबाद ही नहीं बिहार व यूपी की कोल मंडी में राय का डंका बजता था.मैनेजर राय के खिलाफ इस दौरान इलिगल कोल कारोबार के कई केस दर्ज की गयी.बताया जाता है कि जीटी रोड के पुलिस स्टेशन में दर्ज प्राय:सभी केस में कोर्ट से वह बरी हो चुके हैं. मैनेजर राय को डिस्को पेपर का लीडर माना जाता था.डिस्को पेपर पर कोल का इलिगल कारोबार चलता था. पुलिस स्टेशन के इंचार्ज कौन कहे कईआइपीएस से भी राय के बंहतर संबंध रहे हैं.फरजी कंपनी के नाम पर लिंकेज उठाव मामले में मैनेजर राय पर अलग राज्य बनने से पहले धनबाद के एसपी रहे रेजी डुंगडुंग,अनिल पाल्टा ने फरजी कंपनी पर लिंकेज उठाव मामले में मैनेजर राय एंड कंपनी पर शिकंजा कसा था.अनिल पाल्टा के कार्यकाल में ही मैनेजर राय के खिलाफ सर्वाधिक एफआइआर दर्ज की गयी थी.आईजी व डीआइजी लेवल से केस में मैनेजर राय को मदद मिलती थी.मैनेजर राय अपने उपर लगे आरोपों व केस को गलत बताते रहे हैं. वह खुद को बिजनसमैन कहते रहे हैं. धनबाद की एसपी रही सुमन गुप्ता ने भी मैनेजर राय पर शिकंजा कसा था.सुमन गुप्ता के कार्यकाल में धनबाद में कोयले के अवैध कारोबार का पहला केस था जिसमें मैनेजर राय को पुलिस रिमांड पर लाकर पूछताछ की गयी थी.अमूमन कोयले के केस में पुलिस एक्युज्ड को रिमांड पर नहीं लेती है. श्री राय ने प्रेशर बनाने के लिए सुमन गुप्ता के खिलाफ पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में केस किया था.राज्य के ईमानदार व कड़क आइपीएस अफसर सुमन गुप्ता के खिलाफ मैनेजर राय का कंपलेन केस कोर्ट में टिक नहीं सका. गोविंदपुर में दर्ज हुआ है केस मैनेजर राय के खिलाफ पिछले माह गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में 17 अगस्त को इलिगल कोल कारोबार करने के आरोप एफआइआर दर्ज हुई थी. एफआइआर दर्ज होने के बाद मैनेजर राय मैंनेजर राय पुलिस से बचकर चल रहे थे. राय आज बीजेपी में शमिल होकर खुले रुप से सामने आ गये हैं. मैनेजर राय को बीजेपी में शामिल होते ही तरह तरह के चर्चा का बाजार गर्म हो गया है.