धनबाद: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं मतदान सामग्री लेकर पोलिंग पार्टी बूथ पर पहुंची

धनबाद: लोकसभा चुनाव 2019 में जिले के 2378 मतदान केंद्र पर मतदान संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां आज अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई. पोलिंग पार्टी शनिवार की देर शाम अपने-अपने बूथों पर पहुंच गयी है. पॉलीटेक्निक डिस्पैच सेंटर से धनबाद व झरिया विधानसभा, निरसा से निरसा व सिंदरी विधानसभा तथा बरवाअड्डा बाजार समिति से गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बाघमारा व टुंडी विधानसभा के लिये पोलिंग पार्टियों इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन तथा मतदान सामग्री लेकर रवाना हुई. डिस्पैच सेंटर में पोलिंग पार्टियों के स्वास्थ्य जांच के लिए उपचार केन्द्र पर मेडिकल टीम भी उपस्थित रही. किसी भी मतदान कर्मी के मन में ईवीएम को लेकर उत्पन्न कोई भी समस्या को दूर करने के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की गई थी.प्रशिक्षण केंद्र में मास्टर ट्रेनरों द्वारा वैसे मतदानकर्मियों को हर पहलुओं की बारीकी से जानकारियां दी गई. चुनाव के लिए कंट्रोल रूम काम करना शुरु किया पोलिंग पार्टी की शिकायतों का किया गया निष्पादन धनबाद: लोकसभा चुनाव 2019 को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार स्थापित कंट्रोल रूम आज से कार्यरत हो गया.कंट्रोल रूम की स्थापना समाहरणालय के सभाकक्ष में की गई है. यह 24 घंटे कार्यरत रहेगा. कंट्रोल रूम के नोडल पदाधिकारी एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) राकेश कुमार दुबे हैं. कंट्रोल रूम का नंबर 0326 - 2310091 तथा 0326 - 2311218 है. कंट्रोल रूम में 12 मई 2019, मतदान दिवस के अवसर पर, मॉक पोल की सूचना प्राप्त होंगी.सुबह 6:30 बजे तक सभी मतदान केंद्रों पर से मॉक पोल की सूचना आनी प्रारंभ हो जायेंगी. सुबह 7:00 बजे मतदान प्रारंभ होने की सूचना भी सभी मतदान केंद्रों से आनी प्रारंभ हो जायेंगी.कंट्रोल रूम में हर 2 घंटे के अंतराल पर, पूर्वाह्न 9:00 बजे, 11:00 बजे, अपराह्न 1:00 बजे, 3:00 बजे एवं अंतिम प्रतिवेदन में मतदान केन्द्रों पर डाले गए मतों की संख्या, महिला एवं पुरुष मतदाताओं की संख्या, दिव्यांग मतदाताओं की संख्या तथा मत प्रतिशत की जानकारी उपलब्ध होंगी.आज डिस्पैच सेंटर से पोलिंग पार्टी के रवाना होने पर टुंडी, झरिया, धनबाद, गोविंदपुर से कुछ शिकायतें प्राप्त हुई थी. जिसे कंट्रोल रूम द्वारा संबंधित पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर निष्पादित कर दिया गया.