यूपी: आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी पर छापे में चोरी की किताबें बरामद, पांच कस्टडी में

पुलिस-प्रशासन ने रामपुर में आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी पर छापा मारा लखनऊ: पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को रामपुर में एसपी एमपी आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में छापामारी किया. पुलिस ने यूनिवर्सिटी के लाइब्रेरी से रामपुर के ऐतिहासिक मदरसा आलिया से चोरी की गई किताबें बरामद की है. एसपी अजयपाल का कहना है कि मदरसे से चोरी 100 से ज्यादा किताबें जौहर यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी से मिली हैं. पांच कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एसपी ने बताया कि 16 जून को पुलिस में शिकायत की गई थी कि रामपुर के ऐतिहासिक मदरसा आलिया की बेशकीमती और पुरानी किताबें चोरी कर ली गईं है. चोरी गयी किताबों को जौहर यूनिवर्सिटी में होने का शक जताया गया था. पुलिस की जांच में भी सबूत मिल रहे थे. पुलिस मंगलवार को छापे में मदरसा आलिया की सौ से ज्यादा किताबों को बरामद किया है. उल्लेखनीय है कि आजम खान और उनके सहयोगी पूर्व सीओ आले हसन के खिलाफ 26 किसानों की 5 हजार हेक्टेयर जमीन हड़पकर मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण में इस्तेमाल करने के आरोप को लेकर भी जांच की गई है.जमीन हड़पने से 26 अलग-अलग केस दर्ज कए गये थे, जिसको लेकर एसडीएम ने आजम खां को भू माफिया घोषित कर रखा है.