बिहार:सीतामढ़ी के कमलदह गांव में पुलिस-पब्लिक भिड़ंत, लाठीचार्ज, दो पुलिसकर्मी समेत दर्जन भर जख्मी

  • आक्रोशित लोगों ने सब इंस्पेक्टर को भाला मारा
  • बथनाहा पुलिस स्टेशन एरिया के कमलदह गांव की घटना
सीतामढ़ी: बथनाहा पुलिस स्टेशन एरिया के कमलदह गांव में सोमवार को महावीरी झंडोत्सव के दौरान पुलिस-पब्लिक के बीच झड़प हो गयी . झड़प में दो पुलिसकर्मी समेत दर्जन भर लोग घायल हो गये. पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी. लोगों का आरोप है कि जुलूस के दौरान युवाओं द्वारा धार्मिक नारे लगाने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस लाठीचार्ज में गांव के दर्जन भर युवक जख्मी हो गये. मौके पर पहुंचे एएसपी (ऑपरेशन) विजय शंकर सिंह व टउन पुलिस स्टेशन के अफसर इंचार्ज प्रभात रंजन सक्सेना की पहल पर स्थिति कंट्रोल हुई. आक्रोशित युवकों ने ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर (दारोगा) जितेंद्र कुमार सिंह को भाला मारकर जख्मी कर दिया.झड़प के बाद देर शाम जैसे-तैसे कार्यक्रम का समापन कर दिया गया. गांव के लोगों में पुलिस की कार्यशैली से खासा आक्रोश है. लोगों की विशेष नाराजगी एसडीपीओ सदर की कार्यशैली से है. ग्रामीणों का कहना है कि जुलूस के दौरान धार्मिक नारे लगाये जाने के चलते एसडीपीओ और एसडीओ के आदेश पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.पुलिस का ग्रामीणों ने रविवार की रात एक महिला कांस्टेबल के साथ मारपीट की थी. उग्र भीड़ को कंट्रोल करने के लिए लाठीचार्ज करनाी पड़ी. बताया जाता है कि बथनाहा ब्लॉक के कमलदह गांव में तीन दिवसीय महावीरी झंडोत्सव के अंतिम दिन दर्जनों गांवों से महावीरी झंडा जुलूस निकाला गया. इस दौरान अगल-बगल के गांवों से श्रद्धालु लाठी-डंडों का खेल दिखाते हुए कमलदह पहुंचे. जुलूस में शामिल लोगों ने धार्मिकनारा लगाना शुरू कर दिया गया. एसडीओ सदर कुमार गौरव और एसडीपीओ सदर डॉ. कुमार वीर धीरेंद्र ने युवकों को नारे लगाने से रोका. युवकों का दल अधिकारियों की बात नहीं मानी और नारा लगाते रहे. एसडीपीओ सदर के आदेश पर पुलिस कर्मियों ने लाठीचार्ज कर दिया.ग्रामीणों ने लाठीचार्ज का विरोध किया. दोनों ओर से जमकर हुई झड़प के बाद पुलिस ने युवकों को खदेड़-खदेड़ कर पीटना शुरू कर दिया. पुलिस की लाठीचार्ज में गांव के अशोक कुमार, प्रेम कुमार, श्रीराम मंडल, ट्रैक्टर चालक, दीनबंधु मंडल, रामप्रीत मंडल व सुनील राम आदि दर्जन भर लोग जख्मी हो गये. जख्मी अशोक कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है. कई अन्य लोगों को भी लाठी चार्ज में चोट लगी है. लाठीचार्ज के बाद ग्रामीण उग्र हो गये. ग्रामीणों ने इधर-उधर सड़क पर झंडा रख दिया और एसडीओ-एसडीपीओ के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी. आक्रोशित ग्रामीणों ने झंडोत्सव के आयोजन से इन्कार कर दिया. इलाके में लगभग दो घंटे तक अफरातफरी मची रही. सूचना पाकर एएसपी ऑपरेशन विजय शंकर सिंह और बथनाहा के पूर्व थानाध्यक्ष सह वर्तमान नगर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने मौके पर पहुंचे. दोनों अफससर ग्रामीणों से आरजू-मिन्नत कर समझा-बुझाकर लोगों को शांत किया. इसके बाद विधिवत महावीरी झंडे का विधिवत आयोजन हुआ. इसी बीच भीड़ में शामिल कुछ युवाओं ने ड्यूटी पर तैनात बथनाहा थाने के एसआइ जितेंद्र कुमार सिंह को भाला के प्रहार से जख्मी कर दिया. दारोगा का मेला परिसर स्थित मेडिकल कैम्प में इलाज किया गया. एसपी अनिल कुमार ने कहा कि कमलदह में जुलूस के दौरान संकरी गली रहने के चलते कुछ परेशानी हुई. दो पुलिसकर्मी हल्के तौर पर जख्मी हुए हैं. असामाजिक तत्वों को चिह्नित किया जा रहा है.