नई दिल्ली: पुलिस ने ATM क्लोनिंग कर पैसे निकासी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया, चार अरेस्ट

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली से एक एटीएम क्लोनिंग कर पैसे निकासी करनेवाले साइबर क्रिमिनल गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग से जुड़े चार साइबर क्रिमिनलों धमेंद्र सैनी, सिद्धार्थ गांधी, सुनील कुमार और मयंक शुक्ला को दबोचा है. पुलिस को एटीएम मशीनों से अनाधिकृत तरीके से कैश निकलने की कंपलेन मिल रही थी. डीसीपी (वेस्ट)मोनिका भारद्वाज के अनुसार एटीएम से पैसे निकासी की एक कंपलेन 11 मई को दर्ज की गयी थी. पुलिस को लगातार एटीएम क्लोनिंग गैंग द्वारा लोगों के बैंक अकाउंट से एटीएम से कैश निकलने की कंपलेन मिल रही थी. पुलिस एटीएम क्लोन कर कैश निकालने की कंपलेन की जांच कर रही थी. पुलिसजांच में पता चला कि तिलक नगर के दो एटीएम से एक सप्ताह के भीतर 88 बार एटीएम क्लोनिंग कर कैश निकाले गये हैं. पुलिस गिरफ्त में आया सिद्धार्थ और धर्मेंद्र पहले भी कई एटीएम क्लोनिंग कर कैश निकाल चुका है. पकड़ा गया 'गांधी और सैनी पहले भी लगभग 20 ऐसे मामलों में शामिल रहा है. दोनों को पहले जयपुर, चंडीगढ़ और मुंबई पुलिस कर जेल भेजी थी.यह गैंग उन एटीएम को निशाना बनाते थे जहां गार्ड डिपुट नहीं होते थे. इनलोगों ने स्कीमिंग मशीन, प्लेन कार्ड और आर्टिफिशल की-पैड ऑनलाइन खरीदे थे.