धनबाद:पुलिस ने वेटनर कुख्यात राज कुमार खटिक समेत तीन क्रिमिनलों को आर्म्स के साथ पकड़ा

  • पिस्टल, कट्टा, जिन्दा गोली व अन्य समान बरामद
  • कतरास में क्राइम की योजना विफल
  • 12 क्राइम केस के नेम्ड है खटिक

धनबाद:पुलिस की स्पेशल टीम ने झरिया थाना के कोईरीबांध सब्जी पट्टी के निवासी वेटनर क्रिमिनल राज कुमार खटीक को उसके दो अन्य साथियों के साथ बुधवार की रात कतरास रेलवे ग्राउंड ओवर ब्रिज के समीप क्राइम की योजना बनाते अरेस्ट की है.एसएसपी किशोर कौशल ने गुरुवार को पुलिस ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी. मौके पर रुरल एसपी अमन कुमार भी मौजूद थे.
एसएसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कतरास रेलवे ग्राउंड स्थित ओवर ब्रिज के पास कुछ क्रिमिनलों द्वारा डकैती की योजना बनाई जा रही है.रुरल एसपी अमन कुमार के लीडरशीप में स्पशल टीम गठित की गयी. टीम ने रेड कर राज कुमार खटीक और उसके साथी मो अनवर अंसारी एवं जावेद कुरैशी को लोडेड हथियार एवं गोलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया.राज कुमार खटीक पर झरिया, धनबाद, पुलिस स्टेशन में 12 मामले दर्ज है.अनवर व जावेद के खिलाफ भी कतरास व बोकारो में मामले दर्ज है.पूछताछ के क्रम में क्रिमिनलों ने बताया कि वे कई बार क्राइम केस में जेल जा चुके हैं.ये लोग कतरास पंचगढ़ी बाजार में स्थित एक प्रतिष्ठित व्यवसाई के घर में डकैती करने वाले थे.इन क्रमिनलों के पास से 01 लोडेड देशी पिस्टल, 01 लोडेड कट्टा, 7.65 एमएम की 01 जिन्दा गोली, ताला तोड़ने की मशीन, 02 लोहे के रड और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

एसएसपी ने बताया कि राज कुमार खटीक के खिलाफ झरिया पुलिस स्टेशन में आठ,,कतरास पुलिस स्टेशन में दो तथा धनबाद और जरिडीह थाना में एक-एक मामला दर्ज है.जावेद के विरुद्ध कतरास पुलिस स्टेशन में तीन तथा अनवर के विरुद्ध बोकारो में एक मामला दर्ज है.