खुंटी: पुलिस ने यूपी के अफीम तस्कर सहित तीन को दबोचा

  • तीन लाख रुपये कैश, अफीम का घोल, अमोनियम क्लोराइड, चार मोबाइल व दो बाइक जब्त
खूंटी: खुंटी जिले के मरहू पुलिस स्टेशन एरिया से मंगलवार की रात अफीम से हेरोइन बनाने की कोशिश कर रहे उत्तर प्रदेश के अफीम तस्कर बाबूराम समेत तीन लोगों को पकड़ी है. इनलोगों के पास से तीन लाख रुपये कैश, अफीम का घोल, अमोनियम क्लोराइड, चार मोबाइल व दो बाइक भी बरामद की गयी है. एसपी आलोक ने बुधवार मीडिया को यह जानकारी दी. एसपी ने बताया कि पुलिस को मंगलवार की रात सूचना मिली कि मुरहू पुलिस स्टेशन एरिया के चमरा टोली स्थित क्रिसेंट पार्क स्कूल में यूपी से एक अफीम व्यवसायी अपने साथी के साथ मुरहू आया हुआ है. खुंटी एसडीपीओ आशीष कुमार महली लीडरशीप में क्रिसेंट पार्क स्कूल में रेड की. पुलिस टीम ने स्कूल की देखभाल करने वाले मुरहू केवड़ा निवासी जयमसीह हस्सापूर्ति, लातेहार के बालूमाथ निवासी थीपिल कुजूर (पिता धनी कुजूर) व यूपी के बदायूं जिले के गांव भगवानपुर निवासी बाबूराम (पिता स्व. लाखन) को अफीम से हेरोइन बनाते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया. पुलिस ने हेरोइन बनाने का रसायनिक पदार्थ (केमिकल), दो लाख 98 हजार रुपये कैश, दो बाइक व चार मोबाइल बरामद की. जिले में अफीम से हेरोइन बनाने का यह पहला मामला है. पकड़ा गया बाबूराम ने बताया कि वह तीन घंटे में अफीम से हेरोइन तैयार कर देता है.