नई दिल्ली:होम मिनिस्टरी द्वारा जारी नये नक्शे में पीओके भी भारत का हिस्सा,चिढ़ा पाकिस्तान

इस्लामाबाद: इंडियन गर्वमेंट ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाये जाने के बाद नया नक्शा जारी किया है. गृह मंत्रालय द्वारा जारी नये नक्शे में पीओके (गुलाम कश्मीर) के हिस्से को भी कश्मीर के हिस्से के रूप में दिखाया गया है. नक्शों में गुलाम कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का हिस्सा है, जबकि गिलगित-बाल्टिस्तान लद्दाख का हिस्सा है.पाकिस्तान को यह बात हजम नहीं हो रही है. पाकिस्तान सरकार ने रविवार को भारत द्वारा जारी किए गये नये राजनीतिक नक्शे को खारिज कर दिया. भारत के नये नक्शे से बौखलाया पाक सेंट्रल गर्वमेंट द्वारा जारी नये नक्शे से बौखलाये पाकिस्तान ने रविवार को एक बयान में कहा कि राजनीतिक नक्शे में जम्मू-कश्मीर क्षेत्र के भीतर गिलगित-बाल्टिस्तान और आजाद कश्मीर के कुछ हिस्सों को दिखाया गया है, जो कानूनी रूप से अस्थिर और गलत हैं.पाकिस्तान ने इसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन कारार दिया है. पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तान इन राजनीतिक मानचित्रों को खारिज करता है, जो संयुक्त राष्ट्र के नक्शे से अननुरूप नहीं है. हरकतों से नहीं आयेगा बाज पाकिस्तान ने कहा कि भारत द्वारा उठाया कोई भी कदम जम्मू-कश्मीर की विवादित स्थिति को नहीं बदल सकता है, जिसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त है. इतना ही नहीं पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तान आगे भी जम्मू-कश्मीर के लोगों का समर्थन करना जारी रखेगा. भारत में 28 राज्य और 9 केंद्र शासित प्रदेश सेंट्रल गर्वमेंट ने पांच अगस्त जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को रद्द कर जम्मू और कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था. इंडिया को 31 अक्टूबर को दो नये केंद्र शासित प्रदेश मिले. अब भारत में 28 राज्य और नौ केंद्र शासित प्रदेश हो गये हैं. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा होगी, जबकि लद्दाख का प्रशासन सीधे केंद्र के हाथ में रहेगा.