यूपी: पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से किया नामांकन, डोमराज समेत चार बने प्रस्तावक

एनडीए कमरे रका लिया हाल, पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन की हटकर बातें पीएम के नामांकन में चार अलग-अलग क्षेत्रों के लोग प्रस्तावक बने पीएम नामांकन के दौरान लगभग 45 मिनट तक डीएम ऑफिस में बैठे वाराणसी: प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जब वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए अपना नॉमिनेशन दाखिल किया. पीएम के नामांकन में बीजेपी प्रसिडेंट अमित शाह, होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, डॉ. हर्षवर्धन, अनुप्रिया पटेल, सुषमा स्वराज, एलजेपी एमपी चिराग पासवान, एआइडीएमके के पलनिसामी, पंजाब के एक्स सीएम प्रकाश सिंह बादल, बिहार के सीएम नीतिश कुमार, शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे, सेंट्रल मिनिस्टर रामबिलास पासवान के अलावा एनडीए के सभी घटक दलों के लीडर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा कई केंद्रीय मंत्री व यूपी के दर्जनों मंत्री वाराणसी में मौजूद थे. पीएम नामांकन दाखिल करने के दौरान डीएम ऑफिस में लगभग 45 मिनट तक बैठे रहे. . वाराणसी में लास्ट फेज में 19 मई को वोटिंग है. पीएम के नामांकन में चार अलग-अलग प्रस्तावक [caption id="attachment_31892" align="alignright" width="300"] पीएम ने पंजाब के एक्स सीएम प्रकाश सिंह बादल के पैर छूए[/caption] मोदी के नामांकन में इसबार के चार अलग-अलग क्षेत्र के प्रस्तावकों को शामिल किया. डोमराज परिवार के जगदीश चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष गुप्ता, वनिता पॉलिटेक्निक की पूर्व प्रधानाचार्य अन्नपूर्णा शुक्ला और कृषि वैज्ञानिक राम शंकर पटेल पीएम के प्रस्ताव बने हैं. पीएम ने सबसे पहले काल भैरव का दर्शन किया. माना जाता है कि काशी में कोई भी शुभ काम शुरू करने से पहले दंड के अधिकारी और कल्‍याण करने वाले बाबा कालभैरव के दर्शन से मनोकामना तो पूरी होती ही है. नॉमिनेशन के दौरान पीएम ने डीएम ऑफिस में एनडीए नेताओं से मुलाकात की. पीएम ने इस दौरान पंजाब के एक्स सीएम और अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल के पैर छूए. पीएम ने महिला प्रस्तावक अन्नपूर्णा शुक्ला के पैर छूकर लिया आशीष लिया. बच्चों से सुना गाना, पूछा टाइम मोदी नामांकन से पहले रास्ते में बच्चों से भी रू-ब-रू हुए और उनसे गीत सुनाने को कहा. बच्चों ने उन्हें 'हम भी लड़ने जाएंगे, सीने पर गोली खाएंगे' गीत सुनाया, तो मोदी ताली बजाते हुए उनका उत्साह बढ़ाया. मोदी ने एक बच्ची की हाथ में घड़ी देख उसे टाइम बताने कहा. [caption id="attachment_31893" align="alignleft" width="396"] मोदी ने बादल व बुजुर्ग महिला प्रस्तावक के पैर छुए[/caption] पीएम ने बीजेपी के बूथ वर्करों को किया संबोधित, कहा- मैं कार्यकर्ता के तौर पर आपको हिसाब देता हूं पीएम ने बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में संबोधन की शुरुआत हर-हर महादेव की जयकार से की. मोदी ने कहा, 'मैं भी बूथ का कार्यकर्ता रहा हूं. मैंने भी दीवारों पर पोस्टर लगाए हैं.उन्होंने कहा, 'कल जो दृश्य मैं देख रहा था, उसमें मुझे आपके परिश्रम, आपके पसीने की महक आ रही थी. डगर-डगर में अनुभव करता था कि काशी के कार्यकर्ताओं ने इतनी गर्मी में घर-घर जाकर सबसे आशीर्वाद मांगा. सरकार बनाना जनता का काम है और सरकार चलाना हमारी जिम्मेदारी है. यह जिम्मेदारी मैंने पूरी ईमानदारी से निभायी है. मोदी ने कहा कि आपको मैं कार्यकर्ता के तौर पर हिसाब देता हूं. कार्यकर्ता के नाते पार्टी ने पांच साल में मुझसे जितना समय मांगा, जहां मांगा मैंने एक बार भी मना नहीं किया. इस चुनाव के दो पहलू हैं. एक है काशी लोकसभा जीतना, मेरे हिसाब से यह काम कल (गुरुवार) पूरा हो गया है. एक काम अभी बाकी है, वह है पोलिंग बूथ जीतना और एक भी पोलिंग बूथ पर बीजेपी का झंडा झुकने नहीं देना.पीएम के पास ढाई करोड़ की प्रोपर्टी पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से नॉमिनेशन में दिये गये हलफनामे के अनुसार 2.5 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. पीएम के घर पर कैश 38,750 रुपये हैं. पीएम की संपत्तियों में गुजरात के गांधीनगर का एक रिहायशी प्लॉट, 1.27 करोड़ रुपये के फिक्स्ड डिपॉजिट्स और 38,750 रुपये कैश शामिल हैं. हलफनामे में पीएम मोदी ने जशोदाबेन को अपनी पत्नी बताया है.वह वर्ष 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी से MA की डिग्री हासिल की है.