पीएम नरेंद्र मोदी रात को रांची पहुंचे, International Yoga Day पर आज प्रभात तारा मैदान में 50 हजार लोगों के साथ योग करेंगे

रांची: पीएम नरेंद्र मोदी 5वें International Yoga Day में शामिल होने के लिए गुरुवार की रात रांची पहुंच गये हैं. नई दिल्ली के इंडयन एयर फोर्स के विमान बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पहुंचने पर पीएम का जोरदार स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर गर्वनर द्रौपदी मूर्मू, सीएम रघुवर दास, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, रांची की मेयर आशा लकड़ा, कांके विधायक जीतूचरण राम, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री धर्मपाल जी, दीपक प्रकाश समेत बीजेपी नेताओं ने पीएम की अगवानी की. पीएम रांची प्रभात तारा मैदान में आयोजित हो रहे योग दिवस में शुक्रवार की सुबह 50 हजार लोगों के साथ योग करेंगे. रांची पूरी तरह योग के रंग में रंग चुकी है.। पीएम के साथ योग करने के लिए 50 हजार लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है. पीएम एयरपोर्ट से सीधे राजभवन पहुंचे, पीएम राजभवन में ही रात्रि विश्राम यही करेंगे. पीएम शुक्रवार को सुबह साढ़े छह बजे राजभवन से रोड से से धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान पहुंचकर आमलोगों के साथ योग करेंगे. प्रभात तारा मैदान में मुख्य कार्यक्रम स्थल पर सुबह 3 बजे से ही एंट्री शुरू हो गयी है. आम लोग चार बजे तक मैदान में अंदर प्रवेश कर सकेंगे. लोगों को पांच बजे तक स्थान ग्रहण करने को कहा गया है.वीआइपी सुबह छह बजे तक प्रवेश करें. मैदान में पानी के बोतल, प्लास्टिक, काले कपड़े ले जाने पर प्रतिबंध है.मैदान में कोई अपनी मैट भी नहीं ले जा सकेंगे.