इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी की फैन फॉलोइंग तीन करोड़ से ज्यादा, पीएम के फॉलोअर्स की संख्या वर्ल्ड में नंबर वन

  • ओबामा व ट्रंप को पीछे छोड़ा
  • इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी के फॉलोअर्स 30 मिलियन हुए
  • ट्विटर पर 50 मिलियन और फेसबुक पर 44 मिलियन हैं फॉलोअर्स
  • मोदी वर्ल्ड में सबसे अधिक फॉलो किये जाने वाले लीडर बने
नई दिल्ली:पीएम नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले पीएम नरेंद्र मोदी के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या तीन करोड़ के पार कर गयी है. इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी के फॉलोअर्स 30 मिलियन हो गये हैं. पीएम मोदी वर्ल्ड के सबसे अधिक फॉलोअर्स वाले लीडरों की लिस्ट में नंबर वन हो गये हैं. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो 25.6 मिलियन फॉलोअर्स के साथ अब पीएम मोदी से पीछे हो गये हैं. अमेरिका के पू्र्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के इंस्टाग्राम पर कुल 24.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इंस्टाग्राम पर अभी 14.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं, यह पीएम मोदी की तुलना मेँ आधा है.पीएम मोदी सोशल मीडिया पर डेल नये अपडेट डालते रहते हैं. ट्विटर पर भी पीएम के 50 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स . हालांकि ट्विटर पर फॉलोअर्स के मामले में बराक ओबामा 65.7 मिलियन फॉलोअर्स के साथ पीएम मोदी से आगे चल रहे हैं.