पीएम मोदी 12 को नये सचिवालय का शिलान्यास करेंगे, 13 को नये विधानसभा में विशेष सत्र

कैबिनेट की बैठक में 22 प्रोपोजल पर मुहर लगी रांचीःसीएम रघुवर दास की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट की हुई बैठक में कुल 22 प्रस्ताव पारित किये गये.नये विधानसभा में विशेष सत्र 13 सितंबर को करने की भी स्वीकृति दी गयी. पीएम नरेंद्र मोदी 12 सितंबर को झारखंड में नये सचिवालय का शिलान्यास करेंगे.यह सचिवालय 1238.92 करोड़ रुपये में बनकर तैयार होगा.कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दी. कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णय में सिंचाई योजनाओं की सुरक्षा के लिए सेफ्टी और रिव्यु पैनल बनाया जायेगा.अटल ग्रामोत्थान योजना के तहत 98.75 करोड़ रुपये व्यय की स्वीकृति दी गयी.पीएम मोदी 12 सितंबर को झारखंड विधानसभा के नये व साहिबगंज में बंदरगाह का भी उद्घाटन करेंगे.