महाबलीपुरम बीच पर खुद कूड़ा-कचरा उठाया,स्वच्छता का संदेश दिया (देखें वीडीओ)

  • पीएम ने कहा कि स्वच्छता से ही हमलोग स्वच्छ और फिट रहेंगे
महाबलीपुरम(तामिलनाडु): पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह चेन्नई के महाबलीपुरम बीच पर की सैर करने के दौरान स्वच्छता अभियान चलाया. पीएम ने  समंदर किनारे से खुद कूड़ा-कचरा उठाया. उन्होंने लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया. पीएम  ने कहा कि स्वच्छता से ही हमलोग स्वच्छ और फिट रहेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी और इससे जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया. पीएम मोदी ने एक ट्वीट में वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह बीच में पड़ी गंदगी को उठाते हुए दिख रहे हैं. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा कि आज सुबह ममल्लापुरम के बीच पर साफ-सफाई की. यह काम करीब आधे घंटे किया.अपनी तरफ से एकत्र किए कचरे को मैंने जयराज को दिया, जो होटल स्टाफ का हिस्सा हैं.पीएम ने आगे लिखा कि चलिए यह पक्का करें कि हमारे सार्वजनिक स्थल साफ-सुधरे रहेंगे.यह पक्का करते हैं कि हम फिट और हेल्दी रहेंगे. पीएम के हाथ में क्या है ये चीज पीएम नरेंद्र मोदी चेन्नई के महाबलीपुरम बीच पर सुबह की सैर की. इस सैर के दौरान उनके हाथ में एक्यूप्रेशर फुटरोलर था.इस फुटरोलर का इस्तेमाल थकान कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. एक्यूप्रेशर फुटरोलर से थकान कम करने के साथ गठिया कटिस्नायुशूल,पैर दर्द,गाउट, पाचन तंत्र में सुधार करने के लिए काफी फायदेमंद होता है.