Dhanbad Railway Station को नया लुक देने की प्लानिंग, 2.50 करोड़ रुपये होंगे खर्च

धनबाद:धनबाद रेलवे स्टेशन को नया लुक देने की प्लानिंग तैयार की गई है. स्टेशन को मॉर्डन बनाने के प्लान पर खर्च के लिए2.50 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल चुकी है. प्लान के लिए वर्क ऑर्डर भी जारी की जा चुकी है. [caption id="attachment_39858" align="alignnone" width="300"] भूमि पूजन करते डीआरएम.[/caption] डीआरएम अनिल कुमार मिश्र ने विजयादशमी के मौके पर मंगलवार की शाम धनबाद स्टेशन को नए लुक देने के कार्य का भूमि पूजन किया. मौके पर डीआरएम ने कहा कि अगले तीन महीने में स्टेशन बिल्डिंग के सामने का हिस्सा पूरी तरह नये लुक में ढल जायेगा. स्टेशन के फर्स्ट फ्लोर पर कई सभी सुविधाएं बहाल होंगी. सर्कुलेटिंग एरिया को भी डेवलप किया जायेगा. डीआरएम ने भूमि पूजने के अवसर पर स्टेशन के नये लुक का फोटो जारी किया. अभी सर्कुलेटिंग एरिया में फोर लेन के कारण पैसैंजर्स को आने-जाने में काफी परेशानी होती है ऑटो रिक्शा के जैसे तैसे खड़े रहने से प्रोबलम हो रही है. इस प्रोबलम के परमामेंट समाधान के लिए ही सर्कुलेटिंग एरिया में बदलाव किया जायेगा. पार्किंग को ठीक कर प्राइवेट वाहनों के लिए थ्रू लेन बनाया जायेगा.इससे लोग अपने वाहन से सीधे पोर्टिको के पास उतर सकेंगे. थ्रु लेन में वाहनों को पार्क करने की अनुमति नहीं होगी.