नई दिल्ली: पीएम के प्रिंसिपल सेकरेटरी बने पीके मिश्रा, पीके सिन्हा चीफ एडवाइजर, पीएमओ में दो पीके

नई दिल्ली:पीएम नरेंद्र मोदी ने पीके अक्षर से शुरू होने वाले दो अफसरों को पीएमओ में हाइ पोस्ट पर एप्वाइंट किया है.प्रिंसिपल सेकरेटरी से नृपेंद्र मिश्रा के पदमुक्त होने के बाद प्रमोद कुमार मिश्रा (पीके मिश्रा) को पीएम का नया प्रिंसिपल सेकरेटरी एप्वाइंट किया गया है.उन्हें कैबिनेट रैंक का दर्जा दिया गया है.प्रदीप कुमार सिन्हा (पीके सिन्हा) को पीएम का चीफ एडवाइजर बनाया गया है.पीके मिश्रा की एप्वाइंटमेंट आज से प्रभावी हो गई है. पीएम के करीबी अफसरों में दो पीके मीडिया सोर्सेज का करना है कि मोदी के करीबी अफसरों में से एक प्रमोद कुमार मिश्रा हैं जो प्रिंसिपल सेकरेटरी एप्वाइंट हुए हैं.वह पीएम मोदी के साथ गुजरात में काम कर चुके हैं.पीएम मोदी जब गुजरात के सीएम थे उस समय भी मिश्रा ने उनके साथ काम किया था. पीके सिन्हा पीएम मोदी के चीफ एडवाइजर एप्वाइंट किये गये प्रदीप कुमार सिन्हा 1977 बैच के यूपी काडर के अफसर हैं. वह ऊर्जा सचिव और शिपिंग सेक्रटरी के तौर पर सेंट्रल में काम कर चुके हैं.पीके सिन्हा इकोनॉमिक्स से ग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट हैं.यूपी व सेंट्रल में वह कई अहम पद पर रह चुके हैं. पीएम के करीबी अधिकारियों में इन्हें गिना जाता है.